fbpx

गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष ऐतिहासिक रूप में दर्ज की गई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम शोभायात्रा

गत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष ऐतिहासिक रूप में दर्ज की गई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम शोभायात्रा

शोभायात्रा में पांच दर्जन से ज्यादा आकर्षक झांकियां काली अखाड़े शामिल थे

शोभायात्रा जहां-जहां से निकली वहां वहां भक्त जनों ने पुष्प वर्षा की

सहसवान।सहसवान नगर में एक शताब्दी पूर्व से चली आ रही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम शोभायात्रा गत वर्षो की भांति इस वर्ष ऐतिहासिक शोभा यात्रा के रूप में दर्ज की गई शोभा यात्रा में शामिल पांच दर्जन से ज्यादा आकर्षक झांकियां को शामिल किया गया जिनके साथ एक दर्जन मां काली अखाड़े बैंड बाजा के अलावा अन्य नाना प्रकार के कलाकार शामिल थे शोभायात्रा अपने निर्धारित समय से अपरांह 2:00 बजे प्रारंभ हो गई जो मध्य रात्रि रात 12:00 बजे समाप्त अपनी-अपने मोहल्लों के लिए विसर्जित हो गई।वही अल्पसंख्यक समाज के वरिष्ठ भाजपा नेता कमर कुरैशी उर्फ बब्लू चौधरी,पुत्तन आजाद,सलमान हैदर नकवी ने भी पठान टोला चौराहे पर झांकियों पर पुष्प वर्षा की

शोभा यात्रा में सबसे आगे भगवान श्री गणेश की झांकी राधा कृष्ण की झांकी हिमालय पर्वत पर विराजमान भगवान शिव खाटू श्याम बाबा झांकी अयोध्या में स्थापित भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की झांकी भगवान शिव पार्वती की बारात झांकी हनुमान जी की झांकी उपरोक्त झांकियो ने भक्त जनों का मन मोह लिया इसके अलावा अनेक झांकियो को भी आकर्षक रूप से सजाया गया शोभायात्रा में शामिल काली अखाड़े के कलाकार अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए साथ चल रहे थे वहीं भगवान श्री कृष्ण के रंग में रंगी गोपिया भी मल्हार गाते हुए चल रहे थे शोभा यात्रा में नाना प्रकार के कलाकार भी अलग-अलग रूप में अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर रहे थे जिसे बच्चों ने काफी सराहा।शोभायात्रा जिस जिस मार्ग से गुजरी उसे मार्ग के दोनों और सड़कों पर तथा छतो पर मौजूद भक्तजनो ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की तथा जगह-जगह झांकियां की आरती उतारते हुए पूजा अर्चना की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।
शोभायात्रा नगर के अलग-अलग मोहल्ले मोहद्दीनपुर, सैफुल्लागंज, शहवाजपुर, जहांगीराबाद, नयागंज, कटरा, मोहल्ला बजरिया, अकबराबाद के अलावा कई उन मोहल्लों से भी गली कूचो में निकाली गई तत्पश्चात सभी मोहल्लों से निकाली गई।झांकियां मोहल्ला जहांगीराबाद चौराहे पर जाकर एकत्रित हो गई जहां से अपराहन 4:00 बजे के लगभग रामलीला कमेटी अध्यक्ष संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू ने पूजा अर्चना नारियल फोड़कर केसरिया पताका फहराते हुए रवाना किया शोभायात्रा धीरे-धीरे अपने पूर्व निर्धारित मार्ग मोहल्ला नयागंज मोहल्ला ईसापुर नवादा बाजार विल्सनगंज मोहल्ला नसरुल्लागंज मोहल्ला महर्षि वाल्मीकि मोहल्ला पठान टोला मोहल्ला चौधरी मोहल्ला चाहसीरी डार्लिंग रोड होती हुई अपने-अपने मोहल्लों के लिए विसर्जित हो गई जैसे-जैसे शोभायात्रा अपने निर्धारित मार्गो पर आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे देखने वालों की भीड़ भी हजारों की तादाद में सड़कों के दोनों और छतो पर शोभा यात्रा का स्वागत करने के लिए एकत्रित थी।शोभा यात्रा में सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह भारी पुलिस बल के साथ साथ चल रहे थे तथा सुरक्षा के वास्ते कई ऊंचे भवनों पर मोहल्ला पठान टोला में पुलिस बल तैनात किया गया तो कई सुरक्षा कर्मियों को सादा वर्दी में भी खुरापतियों पर नजर रखने के लिए लगाया गया।

शोभायात्रा में रामलीला कमेटी अध्यक्ष संतोष कुमार गांधी उर्फ कल्लू वरिष्ठ भाजपा नेता अवढर शर्मा आदर्श सक्सेना पालिका सदस्य अंबरीश कुमार वर्मा चंद्रपाल शाक्य अतुल कुमार सक्सेना उर्फ फौजी रमेश चंद्र महेश्वरी उर्फ़ नेताजी धर्मदेव शर्मा सचिन शर्मा राम खिलाड़ी प्रजापति गौरव माहेश्वरी,ऋतिक माहेश्वरी नीरज बॉबी कोली देवेंद्र प्रजापति सौरभ वाल्मीकि उज्जवल वाल्मीकि अजय मुखर्जी सहित भारी तादाद में समाजसेवी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थेl

रिपोर्ट-एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment