नई दिल्ली। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने सोमवार को CM Rekha Gupta से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को कॉलेज कैंपस और हॉस्टल से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया।साथ ही, छात्रों ने बताया कि कॉलेज कैंपस में कई छात्राएं असुरक्षित महसूस करती हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा को देखते हुए कई कदम उठाने होंगे।
दिल्ली सरकार ग्यारह स्थानों पर करेगी योग का आयोजन : CM Rekha Gupta
रेजिडेंट डॉक्टर और एमबीबीएस के छात्र आयुष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से हुई मुलाकात के बारे में बताया। कहा कि हम छात्रों को हॉस्टल की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिस कमरे में सिर्फ एक या दो छात्र रह सकते हैं, उस कमरे में सात से आठ छात्र रहने को मजबूर हैं।
ऐसी स्थिति में उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कमरे में सिर्फ बेड रखने की ही जगह है, दूसरे सामान जैसे चेयर या टेबल हम नहीं रख पा रहे हैं। इससे हमें पढ़ने में दिक्कत हो रही है। जब हम सभी छात्र सो रहे होते हैं, तब भी हमें बहुत दिक्कत होती है। साथ ही, हमें वॉशरूम की भी समस्याएं हैं।
CM Rekha Gupta को कॉलेज कैंपस और हॉस्टल से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया
उन्होंने बताया कि कैंपस में अतिक्रमण की समस्याएं भी हैं। कैंपस की अपनी एक निर्धारित सीमा नहीं है। कई लोगों ने अतिक्रमण करके अपनी दुकानें खोल रखी हैं। इस वजह से कई तरह के असामाजिक तत्व कॉलेज में दाखिल हो जाते हैं और अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दे जाते हैं। ऐसी स्थिति में कॉलेज प्रशासन को चाहिए कि एक बॉउंड्री बनाई जाए, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व कैंपस में दाखिल नहीं हो सके।

