CM Dhami ने पटेलनगर की घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि त्योहारों में तनाव पैदा करना साजिश है। देवभूमि में धार्मिक कट्टरता बर्दाश्त नहीं होगी और अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का विरोध करने वाली ताकतें अशांति फैला रही हैं। सरकार ने दंगारोधी कानून लागू किया है जिसके तहत दंगाइयों से नुकसान की भरपाई की जाएगी।
CM Dhami ने छात्रों से संवाद में क्या भावपूर्ण संदेश दिया? राज्य के युवाओं से की ये खास अपील
CM Dhami : गृह विभाग ने भी मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया
देवभूमि में मजहबी कट्टरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, गृह विभाग ने भी मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। उपद्रव की किसी भी प्रकार की घटना पर त्वरित कार्रवाई के साथ कड़ाई से निपटा जाएगा।

