मेरठ। सोशल मीडिया पर हाजी शौकत चैरीटेबी हॉस्पिटल के समीप पिलोखड़ी रोड पर तेल को सिर में लगाकर बाल उगाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले का संज्ञान लेकर CMO ने जांच टीम मौके पर भेजी। मौके पर जांच टीम को ऐसी कोई गतिविधि होते नहीं मिली।
कुछ व्यक्ति बाल उगाने के लिए दवा लगवाने पहुंचे थे। जिनसे पूछताछ की गई। लेकिन दवा लगाने वालों का कोई पता नहीं चल सका। मामले में CMO ने थाना लिसाड़ी गेट में अज्ञात के विरूद्ध तहरीर दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी लिसाड़ी गेट से संबंधित व्यक्तियों की जांच पड़ताल करके कार्रवाई के लिए कहा है।
दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर बीते रविवार को बिजनौर के रहने वाले कुछ लोगों ने गंजापन दूर कर बाल उगाने का दावा किया। 300 रुपये का तेल बेचा और तेल को सिर में लगाने के 20 रुपये वसूले।
मेरठ में बाल उगाने का दावा, CMO ने भेजी जाँच टीम
मेरठ। सोशल मीडिया पर हाजी शौकत चैरीटेबी हॉस्पिटल के समीप पिलोखड़ी रोड पर तेल को सिर में लगाकर बाल उगाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले का संज्ञान …