अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

दिल्ली की Chief Minister Rekha Gupta ने किया डॉ जीना चहल धनखड़ की पुस्तक ‘ही कॉल्स मी मामा’ का विमोचन

On: June 24, 2025 7:43 AM
Follow Us:
Chief Minister Rekha Gupta
---Advertisement---

चंडीगढ़। Chief Minister Rekha Gupta : ममता और वात्सलय को शब्दों में पिरोना आसान नहीं होता, लेकिन जब एक मां ठान लेती है तो ‘ही कॉल्स मी मामा’ जैसी पुस्तक की रचना होती है। जिसका टाइटल्स पढ़ते ही हर मां अपने आप इस पुस्तक से जुड़ती चली जाती है।

Delhi Chief Minister Rekha Gupta को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी

 

दिल्ली की Chief Minister Rekha Gupta ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ की पुत्र वधु डॉ जीना चहल धनखड़ की पुस्तक ‘ही कॉल्स मी मामा’ का विमोचन करते हुए यह बात कही। Chief Minister Rekha Gupta ने कहा कि लेखिका डॉ जीना ने अपने अनुभवों को शब्दों में पिरोकर और हर मां को अपनी शानदार स्मृतियों में जाने का अवसर दिया है।

मै स्वयं इस इस पुस्तक को पढ़ते पढ़ते अपनी मां की और अपनी पुरानी स्मृतियों में पहुंच गई। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औमप्रकाश धनखड़ का स्वागत करते हुए कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री होने के साथ साथ एक मां भी हूं। इस पुस्तक के विमोचन का सौभाग्य मिला, यह मेरे लिए गौरव की बात है। समारोह में लेखक चंद्रगुप्त कैलाशजी की पुस्तक “कर्म विज्ञान” का विमोचन भी किया गया।

Chief Minister Rekha Gupta ने कहा कि डॉ. जीना चहल धनखड़ की पुस्तक “He Calls Me Mama” में 90 से अधिक कविताओं का संकलन है, जो मातृत्व की पवित्रता, सच्चाई और सौंदर्य का जीवंत चित्रण करती है। यह केवल एक किताब नहीं, माँ के निःस्वार्थ प्रेम, त्याग, धैर्य और ममता की उस पवित्र यात्रा का शब्दबद्ध रूप है, जिसे हर माँ अपने जीवन में जीती है। माँ बच्चे की पहली गुरु, पहली रक्षक और जीवन की पहली सच्ची मित्र होती है।

दिल्ली सचिवालय में विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पुस्तक के विषय की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक ममता और वात्सलय का वर्णन एक मां से बेहतर कोई नहीं कर सकता। डॉ जीना ने यह बेहतरीन कार्य किया है, इसके लिए लेखिका बधाई की पात्र हैं।

Chief Minister Rekha Gupta : यह केवल एक किताब नहीं, माँ के निःस्वार्थ प्रेम, त्याग, धैर्य और ममता की उस पवित्र यात्रा का शब्दबद्ध रूप है

कार्यक्रम में सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि उनके भतीजे तेजस की मां और उनकी भाभी डॉ जीना ने ममत्व और वात्सल्य पर पुस्तक लिखकर हर मां को गौरवान्वित किया है। कैसे एक मां अपने बच्चे को हमेशा अपने दिल से जोड़े रखती है। यह पुस्तक में बहुत ही सुंदरता से बताया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply