जिला फतेहाबाद में आयोजित प्रगति रैली मेंChief Minister Naib Singh Saini ने घोषणाओं की झड़ी लगाई।

Chief Minister Naib Singh Saini ने जिला फतेहाबादवासियों को बड़ी सौगात देते हुए लगभग 313 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के विकास कार्यों का…

जिला फतेहाबाद में आयोजित प्रगति रैली मेंChief Minister Naib Singh Saini ने घोषणाओं की झड़ी लगाई।
Chief Minister Naib Singh Saini ने जिला फतेहाबादवासियों को बड़ी सौगात देते हुए लगभग 313 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया। जिला फतेहाबाद में आयोजित प्रगति रैली में मुख्यमंत्री ने घोषणाओं की झड़ी लगाई।

Chief Minister Naib Singh Saini ने फतेहाबाद में विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये राशि देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि बड़ोपल में वन्यजीव उपचार केंद्र बनाया जाएगा। सरकार की पॉलिसी अनुसार रास्तों के बीच में लगे खंभों और घरों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की तारों को निगम द्वारा निशुल्क हटाया जाएगा।

Chief Minister Naib Singh Sainiने यह भी घोषणा की

भूमि उपलब्ध होने पर वार्ड नंबर 13-14 में बूस्टिंग स्टेशन बनाया जाएगा। फतेहाबाद के मिनी बाईपास का नवीनीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूना को उपमंडल तथा भट्टू को तहसील बनाने पर सरकार द्वारा गठित कमेटी विचार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *