fbpx

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को दिए निर्देश

बदायूँ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल रूप से संपन्न करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय लखनऊ द्धारा कई अभिनव पहल की जा रही हैं जहां एक और स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।वही मतदान दलों की रवानगी,मतदान दिवस आदि विभिन्न गतिविधियों का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। जनपद में एनआईसी कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस से जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार व अन्य अधिकारी जुड़े।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने बुधवार को प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों व अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता कर उन्हें निर्वाचन को सकुशल रूप से संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव का पर्व देश का गर्व है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा तथा मतदान दलों की रवानगी, मतदान दिवस आदि विभिन्न गतिविधियों का भलीभांति प्रचार-प्रसार कराया जाए।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार, अपर जिला अधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, वित्त वैभव शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Comment