सिंगापुर | पाकिस्तान द्वारा 6 भारतीय फाइटर जेट गिराने के दावे को CDS General Anil Chauhan ने एक सिरे से खारिज कर दिया है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) CDS General Anil Chauhan ने ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट कहा – “मुद्दा यह नहीं कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह है कि वे क्यों गिरे और हमने उनसे क्या सीखा।” यह बयान उस समय आया है जब भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के तहत हुआ था।
Anil Vij ने छात्रों को किया सम्मानित, मोबाइल-टीवी के स्क्रीन टाइम घटाने पर दिया जोर
CDS General Anil Chauhan : पाकिस्तान के दावे का खंडन
पाकिस्तान के इस दावे कि उसने संघर्ष के दौरान 6 भारतीय लड़ाकू विमान गिराए, को CDS चौहान ने “बिल्कुल गलत” बताया। उन्होंने कहा:”गिनती मायने नहीं रखती। मायने यह रखता है कि हमने क्या सीखा और कैसे प्रतिक्रिया दी।” CDS General Anil Chauhan के अनुसार भारत ने शुरुआती नुकसानों से तेजी से सबक लिया और 48 घंटे के भीतर अत्यधिक सटीकता से दुश्मन के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
‘परमाणु हथियारों का खतरा नहीं था’ जनरल चौहान ने स्पष्ट किया कि इस संघर्ष में कभी भी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की नौबत नहीं आई, जो कि क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा दृष्टिकोण से एक राहत भरी बात है।
पाकिस्तान के साथ संबंध: ‘अब रणनीति के बिना कोई कदम नहीं’ CDS चौहान ने शांगरी-ला डायलॉग में ‘भविष्य के युद्ध’ विषय पर बोलते हुए भारत की रणनीति का उल्लेख किया। उन्होंने कहा:
“पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्ते का दौर खत्म हो चुका है। अब भारत बिना रणनीति के कोई कदम नहीं उठाता।”
Author Profile

Latest entries
uttar pradeshJune 20, 2025CM Yogi का विपक्ष पर हमला, बोले- विकास के नाम पर ये लोग ‘डी कंपनी’ पालते थे
NationalJune 20, 2025BJP-RSS नहीं चाहते कि भारत का गरीब बच्चा अंग्रेजी सीखे : Rahul Gandhi
NationalJune 20, 2025अफ्रीकी देश गिनी में दौड़ेगा बिहार में बना रेल इंजन, PM Modi ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
NationalJune 20, 2025हमारे लिए ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन विपक्ष कहता है ‘परिवार का साथ, परिवार का विकास’: PM Modi