नई दिल्ली। CBI ने भ्रष्टाचार के आरोप में मुंबई ब्रांच में तैनात अपने ही डीएसपी बीएम मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। मीणा सीबीआई के बैंकिंग एंड सिक्यूरीटीज फ्रांड ब्रांच में तैनात था। उस पर अपने जांच के दायरे में आने वाले केस में लोगों से रिश्वत लेने का आरोप है।
आरोप की प्राथमिक जांच में सबूत मिलने के बाद सीबीआई ने मीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उससे संबंधित 20 स्थानों पर छापा मारा। छापे में सीबीआई ने 55 लाख रुपये नकद, 1.78 करोड़ रुपये की संपत्ति के कागजात और 1.63 करोड़ रुपये की लेन-देने के सबूत मिले हैं।
जानिए सीबीआई ने क्या कहा?
CBI के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के तहत एजेंसी अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मिली शिकायतों पर निष्पक्ष जांच करती है और सबूत मिलने के बाद उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। मीणा के खिलाफ कार्रवाई इसका ताजा उदाहरण है। उनके अनुसार मीना ने रिश्वत की रकम लेने के लिए कई बिचौलियों का इस्तेमाल करता था, जिनमें कई की पहचान हो चुकी है और उनसे पूछताछ की जा रही है।