इस्लामनगर क्षेत्र में काले हिरण की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस..

इस्लामनगर क्षेत्र में काले हिरण की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस.. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार,एसडीओ करेंगे जांच बदायूं। थाना इस्लामनगर क्षेत्र के…

इस्लामनगर क्षेत्र में काले हिरण की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस..

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार,एसडीओ करेंगे जांच

बदायूं। थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव भवानीपुर में काले हिरण की मौत के मामले में वन विभाग ने अपने यहां केस दर्ज कर लिया है। अब एसडीओ इस मामले की जांच करेंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।बृहस्पतिवार की सुबह भवानीपुर गांव में एक खेत की मेड़ पर काले हिरण का शव पड़ा मिला था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली स्थित आईवीआरआई भेज दिया।बताया जा रहा है कि हिरण की खेत में चारों तरफ लगे कंटीले तारों से चिपककर मौत हुई है।तार में रात में करंट छोड़ दिया गया था।लेकिन जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक खेत स्वामी वहां से तार निकालकर ले जा चुका था।

इधर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो काले हिरण का शव पड़ा था। उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे। मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलेगा। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
काले हिरण की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।एसडीओ इस मामले की जांच करेंगे। आईवीआरआई से अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं मिली है। – प्रदीप वर्मा, डीएफओ
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *