दिल्ली हाईवे पर घने कोहरे में ट्रक से टकराई कार, तीन सगे भाइयों समेत चार लोग घायल

दिल्ली हाईवे पर घने कोहरे में ट्रक से टकराई कार, तीन सगे भाइयों समेत चार लोग घायल बदायूं। उझानी क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर शनिवार…

दिल्ली हाईवे पर घने कोहरे में ट्रक से टकराई कार, तीन सगे भाइयों समेत चार लोग घायल

बदायूं। उझानी क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर शनिवार तड़के कार पीछे से सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे कार सवार तीन सगे भाइयों समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों में कार चालक की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा शुक्रवार रात करीब तीन बजे मुजरिया चौराहे के पास हुआ।

कबूलपुरा निवासी भगवान दास (37), राजेश कुमार (35), सुनील (30) पुत्र रामचरन दिल्ली से घर लौट रहे थे। कार मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव परमू निवासी निरंजन साहू (36) चला रहा था। चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई। उस वक्त घना कोहरा था। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कार से घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा दिया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार चालक समेत चारों घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में चालक निरंजन की हालत गंभीर है। वह सीट और स्टेयरिंग के बीच फंस गए थे। निरंजन समेत चारों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों के परिजन भी अस्पताल आ गए। पुलिस के मुताबिक निरंजन को इलाज के लिए उसके परिजन बरेली ले गए हैं।ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *