मेरी एक करोड रुपये की बेईमानी करके तुम हो जाना बहुत बड़े आदमी,,,”ईश्वर तुम्हें तुम्हारे कर्म की सजा जरूर देगा,,,
ऐसी ही पोस्ट सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर अपलोड कर नगर सहसवान के जाने-माने फर्म प्रोपराइटर संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता
परिवार में मचा कोहराम,पत्नी ने पति अनुराग की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की सूचना दर्ज कराए जाने के लिए पुलिस को सौंपा प्रार्थना पत्र
सहसवान (बदायूं) बाजार विल्सन गंज के हरी बाबू एंड संस नाम से मशहूर फर्म प्रोपराइटर तथा हरी बाबू के नाती अनुराग महेश्वरी उर्फ बिट्टू पुत्र ईश्वर शरण माहेश्वरी ने रविवार को दोपहर में अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर दो पोस्ट डाली जिसमें एक पोस्ट में अनुराग माहेश्वरी ने मेरी एक करोड़ की बेईमानी करके तुम बहुत बड़े आदमी बन जाना,भगवान तुम्हारे कर्म की सजा जरूर देगा, बेईमानी करने का आरोप दीपेंद्र, आदर्श,तनु,मनु,और घनश्याम पर लगाया है।ऐसी ही एक दूसरी पोस्ट वायरल की जिसमें अनुराग माहेश्वरी ने लिखा है।अगर मेरी मृत्यु हुई तो इसका मुख्य कारण दीपेंद्र, आदर्श,तनु,मनु, घनश्याम होंगे।भगवान कृपा करके इनको सजा इनके कर्मों की अवश्य देना।


अनुराग माहेश्वरी उर्फ बिट्टू के पिता ईश्वर शरण महेश्वरी ने पुत्र द्वारा फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली गई पोस्ट के उपरांत बड़े दुखी मन से बताया कि उनकी बात अनुराग उर्फ बिट्टू से शनिवार की सुबह 9:30 बजे के लगभग हुई थी जिसमें पड़ोस में रहने वाले पड़ोसियों से उनकी दुकान के सामने डाले गए रेत को लेकर विवाद हो गया था मैं रिश्तेदारी में बाहर था उसके बाद मेरे पुत्र अनुराग माहेश्वरी उर्फ बिट्टू का मोबाइल ऑफ जा रहा है उससे कोई संपर्क नहीं हो रहा मैंने अपने रिश्तेदारों परिचितों शुभचिंतकों तथा मिलने वालों से भी अनुराग माहेश्वरी उर्फ बिट्टू के बारे में पूछताछ की परंतु उसका कुछ पता नहीं चला है।ईश्वर शरण माहेश्वरी ने रोते हुए बताया कि उन्हें अपने पुत्र का कोई पता नहीं चल रहा है पूरे परिवार का रोते-रोते बुरा हाल है|उसकी पत्नी दीपा माहेश्वरी ने भी थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पति अनुराग माहेश्वरी उर्फ बिट्टू 29 नवंबर को 2:00 बजे के लगभग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए पति अनुराग महेश्वरी उर्फ बिट्टू का पता लगाने की मांग की है।
पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए अनुराग महेश्वरी उर्फ बिट्टू की पत्नी दीपा माहेश्वरी के प्रार्थना पत्र पर रोजांमचा संख्या 60 दिनांक 30 नवंबर 2025 समय 19:25 गुमशुदगी दर्ज कर ली।
नगर के जाने-माने फर्म हरी बाबू एंड संस के स्वामी अनुराग माहेश्वरी उर्फ बिट्टू के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने और सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर दो पोस्ट डाले जाने से उनके शुभ-चिंतको परिचितों एवं रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया है वह अनुराग माहेश्वरी उर्फ बिट्टू को ईश्वर सकुशल घर वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया संपर्क नहीं हो सका।रिपोर्ट-ए.पी सैनी (समर इंडिया)


‘मतांतरण और नशे से भारत को तोड़ने की फिराक में विदेशी ताकतें’, CM Yogi ने दोहराया ‘कटोगे तो बंटोगे’ का नारा