सिपाही के फार्म हाउस में बंधक बना व्यापारी,बरेली पुलिस ने मामले को दबाया
अपहरण में सिपाही का हाथ, बरेली पुलिस ने किया मामले को रफा-दफा
बदायूं। व्यापारी के अपहरण का जिस सिपाही पर आरोप है वह हाल ही के दिनों में दो बार निलंबित हो चुका है। इस समय भी निलंबित चल रहा है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में उसे बचाते हुए छोड़ दिया है। इस मामले में बरेली की सुभाष नगर पुलिस ने तीन आरोपियों का शांतिभंग की धाराओं में चालान करके मामले को रफा- दफा कर दिया।