bundeli हास्य फ़िल्म ” ठलुआ ” हुई रिलीज़

bundeli मुंबई (गिरजा शंकर अग्रवाल) – जितेंद्र गुरु फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फ़िल्म ठलुआ यू ट्यूब लपेटफार्म ” जितेंद्र गुरु दतिया,पर रिलीज़ की गयी। इस फ़िल्म के लेखक अरविंद श्रीवास्तव जी ने अपनी योग्यता के अनुसार नोकरी देखे का लेखन शानदार तरीके से किया है.

 

 

अधिकारी के रोल में मंगल सिंह परमार बी. पी. सेन महेश श्रीवास्तव ,अरविंद श्रीवास्तव व प्रियंका चौरसिया ने किरदार निभाया हैं।फ़िल्म के निर्माता व निर्देशक जितेंद्र गुरु ने मुख्य भूमिका निभाई।ज्ञात हों जितेंद्र कई सफल फिल्मों व गानो मे अभिनय कर चुके है। फ़िल्म को शूट हर्षित व नमन ने किया।

 

bundeli

Leave a Comment