UP फतेहपुर। नगर पालिका के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान को तीसरे दिन कोतवाली रोड पर गति दी गई। नाली के ऊपर अतिक्रमण को चिंहित करते हुए बुलडोजर चला दिया गया। नाली के ऊपर बने छज्जों और चबूतरों और सीढ़ियों को जेसीबी से खोद कर साफ कर दिया गया। पालिका के कार्य से व्यापारियों में आक्रोश भी दिखाई दिया। सोमवार को चौक चौराहे से वर्मा चौराहे के बीच का अतिक्रमण साफ किया जाएगा। चौक चौराहे से ज्वालागंज तक की दोनो पटरियों पर व्यापारियों और भवन मालिकों के द्वारा घर और दुकान आने जाने के लिए सीढ़ियां और चबूतरे का निर्माण किया गया है। जिससे नालियों की साफ सफाई नहीं हो पाती है।