Bulandshahr जिले के पहासू क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने छह वर्षीय बेटे की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सोई गांव के निवासी कन्हैया का हाल ही में अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह मायके चली गई लेकिन उनका छह वर्षीय बेटा तरुण, कन्हैया के साथ रह रहा था। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात तरुण ने अपनी मां से फोन पर बात करने और उससे मिलने की इच्छा जताई, जिससे कन्हैया नाराज हो गया और गुस्से में उसने अपने बेटे की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित मिश्रा ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Bulandshahr : पिता ने छह साल के बेटे का गला घोंटकर की हत्या
On: December 11, 2024 12:52 PM

---Advertisement---
