Budaun दुखद हादसा: नाती को बचाने निकले नाना की मौत, मासूम ने भी तोड़ा दम
बदायूं।सियार के हमले से घायल हुए नाती को उपचार के लिए शहर लेकर जा रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। नाती एंबुलेंस में था, जबकि नाना गांव के ही एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर पीछे चल रहे थे। बाइक ट्रक की चपेट में आ गई थी। अस्पताल पहुंचने से पहले घायल नाती ने भी दम तोड़ दिया। परिवार में दो मौत होने से कोहराम मचा हुआ है।
थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव लल्सी नगला निवासी हरपाल (50 वर्ष) की बेटी गंगावती की शादी जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर में हुई थी। तीन साल पहले उनके दामाद नेम सिंह की मौत हो गई थी। ऐसे में बेटी के घर की जिम्मेदारी भी हरपाल ही निभा रहे थे। नाती सुनील (8 वर्ष) पर दस दिन पहले खेत पर जाते समय सियार ने हमला कर दिया था। इससे वह गंभीर घायल हो गया था। उसका उपचार गांव में ही चल रहा था।
रात करीब 11 बजे हुआ हादसा:-बुधवार को सुनील की हालत बिगड़ गई। गंगावती बेटे को उपचार के लिए कादरचौक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। यहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंगावती बुधवार रात करीब 11 बजे एंबुलेंस से सुनील को जिला अस्पताल लेकर आ रही थी। नाना हरपाल गांव के ही उमेश के साथ बाइक से एंबुलेंस के पीछे चल रहे थे।