सामाजिक संस्था मॉडल विलेज ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा चयनित ग्रामों में बनाए गए आवासो की चाबी गृह स्वामियों को प्रदान की
निशुल्क आवासों की चाबी पाकर गृह स्वामियों के चेहरे खिल उठे
सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट
सहसवान : सहसवान विकासखंड क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर अललेहपुर मैं मॉडल विलेज ट्रस्ट द्वारा एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें गरीब और जरूरतमंद लोगों को पांच घरो का निर्माण कार्य कराकर उनके आवासों की चाबी प्रदान की गई चाबी पाकार गृह स्वामियों के चेहरों पर मुस्कान नजर आई इससे पूर्व आवासों का फीता काटकर उद्घघाटन सी.वी मोहिद्दीन(केरल)और इलियास हमदानी(प्रोजेक्ट इंचार्ज मॉडल विलेज ट्रस्ट)ने किया प्रोग्राम का आयोजन कुराने पाक की तिलावत से विलेज कोऑर्डिनेटर अजमल हुसैन ने किया प्रोग्राम में इलियास हमदानी ने बताया कि सामाजिक संस्था मॉडल के लिए ट्रस्ट अपने चुने हुए गांव में शिक्षा शिक्षा के क्षेत्र में एजुकेशन कैंपेन एजुकेशन रैली फेलिसिटेशन प्रोग्राम और ड्रॉप आउट रोकने के लिए सर्वे करके ड्रॉप आउट बच्चों के लिए वन टीचर स्कूल तथा 6 से 12 तक के बच्चों के लिए स्टूडेंट लर्निंग सेंटर तथा एजुकेशन कैंपेन के अंतर्गत बच्चों को पुरस्कार देकर और डोर टू डोर लोगों से मिलकर शिक्षा की ओर जागरुक करते हैं। जिससे गांव का प्रत्येक बच्चा शिक्षा ग्रहण कर सके तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में मैटरनल हेल्थ कुपोषण मेंस्ट्रूअल हाइजीन सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन तथा मंथली वैक्सीनेशन आदि पर काउंसलिंग प्रोग्राम करके लोगों को जागरुक करते हैं
महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं की शिक्षा का प्रबंध(एडल्ट फीमेल लिटरेसी सेंटर)शुरू किया तथा सिलाई कढ़ाई सेंटर और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए भी काम किया जा रहे हैं गांव में शुद्ध पानी के लिए सबमर्सिबल हैंड पंप लगाए जाते हैं तथा पानी की अहमियत और उसके इस्तेमाल को बताते हैं गांव में साफ सफाई से संबंधित जागरूक अभियान चलाकर गांव की साफ सफाई मैं भी योगदान देते हैं कृषि के क्षेत्र में फार्मर काउंसलिंग मिट्टी परीक्षण करके किसानों के लिए सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जाता है और गांव को ओडीएफ फ्री विलेज बनाने के लिए गांव में जरूरतमंदों के शौचालय बनाने के लिए भी मदद करते हैं पर्यावरण को शुद्ध और अच्छा बनाने के लिए ट्री प्लांटेशन तथा जागरूकता के सभी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तथा सरकारी योजनाओं जैसे वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड पैन कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना छात्रवृत्ति आदि से संबंधित जानकारी देकर नागरिक विकास केंद्र के माध्यम से निशुल्क ऑनलाइन काम किया जाता है ।इलियास ने बताया कि बदायूं क्षेत्र में 6 गांव सामाजिक संस्था ने चुने हैं जिसमें तीन गांव ककराला में ऊरोलिया सैदपुर बिलहरी तथा सहसवान बसौलिया कुर्बानपुर इस्माइलपुर हैं मॉडल विलेज ट्रस्ट के माध्यम से बसौलिया गांव में 12 मकान तथा कुर्बानपुर में 6 मकान तथा इस्माइलपुर में 5 मकान बनाए गए हैं।
गांव के इमाम मुनाजिर हुसैन तथा विलेज कमेटी ने मोहिउद्दीन इलियास हमदानी अजमल हुसैन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हमें चाहिए की हम भी एक दूसरे का साथ देकर अपने गांव को एक आदर्श गांव बनाएं जिससे सहसवान क्षेत्र में हमारे गांव के लोग पहचाने जाएं गांव के बच्चे उन्नति करें गांव का विकास हो
गांव के लोगों ने बताया कि इस्माइलपुर जो की नसीरपुर गोसू पंचायत सहसवान का गांव है इस गांव में अभी तक कोई भी गली रोड नहीं बना है पूरे गांव में कीचड़ भरी हुई है आने जाने के रास्ते सभी रास्ते गंदे हैं घरों का गंदा पानी भी रास्तों पर फैला रहता है इस गांव में अभी तक किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं किया गया है पूरे गांव में कोई भी बच्चा अभी तक हाई स्कूल नहीं हुआ है और कोई भी महिला आठवां पास नहीं है सरकारी योजनाओं का भी लाभ यहां नहीं मिल पाता रोजगार के क्षेत्र में भी बहुत पिछड़ा हुआ गांव है यहां पर जो प्रधान पहले से होते रहे हैं और जो है भी वह भी कोई काम नहीं करते
मॉडल विलेज ट्रस्ट द्वारा सहसवान विकासखंड क्षेत्र में कराए गए सर्वे में सबसे पिछड़ा ग्राम इस्माइलपुर चयनित किया गया था ।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com