Budaun news:खबर का असर,सहसवान देसी शराब ठेके पर ओवर रेटिंग का मामला,75000 का अर्थ दंड

Budaun  समर इंडिया समाचार पत्र की खबर का असर ग्राम उस्मानपुर देसी शराब ठेके पर ओवर रेटिंग का मामला छाया सुर्खियों में आबकारी निरीक्षक ने मामले की जांच में अनुज्ञापी …

Read more

Budaun news:खबर का असर,देसी शराब ठेके पर ओवर रेटिंग का मामला,75000 का अर्थ दंड

Budaun  समर इंडिया समाचार पत्र की खबर का असर
ग्राम उस्मानपुर देसी शराब ठेके पर ओवर रेटिंग का मामला छाया सुर्खियों में

आबकारी निरीक्षक ने मामले की जांच में अनुज्ञापी को दोषी पाया
अनुज्ञापी पर 75000 का लगाया जुर्माना

Budaun :सहसवान क्षेत्र पंचायत के निर्माण कार्य मैं भ्रष्टाचार की खुलने लगी परतें

( Budaun सहसवान समर इंडिया के लिए एस पी सैनी की रिपोर्ट)

Budaun   सहसवान : सहसवान तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित ग्राम उस्मानपुर स्थित देसी शराब के ठेके पर अनुज्ञापी संदीप कुमार के सेल्समेन द्वारा देसी शराब के पैकेट पर निर्धारित रेट से ₹10 अतिरिक्त वसूली किए जाने का मामला सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद आबकारी निरीक्षक ने शिकायत को जांच में सही पाया

अनुज्ञापी संदीप कुमार को नियमों का उल्लंघन करने में दोषी मानते हुए कारण बताओं नोटिस दिया जवाब न मिलने पर अनुज्ञापी का चालन करते हुए 75000 का अर्थ दंड डालते हुए कड़ी चेतावनी दी द्वारा शर्तों का उल्लंघन किया गया तो कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।

ज्ञात रहे 15 सितंबर को ग्राम उस्मानपुर देसी शराब दुकान के अनुज्ञापी संदीप कुमार के सेल्समैन द्वारा ग्राहकों से देसी शराब के पैकेट पर प्रिंट रेट ₹70 के स्थान पर ₹80 का भुगतान लिया जा रहा था तथा ₹10 अतिरिक्त लिए जाने पर शिकायत करने की भी धमकी दी जा रही थी

 Budaun जिसका लोगों ने पूरी वार्ता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत मामला जिला आबकारी निरीक्षक तथा सहसवान आबकारी क्षेत्र 5 के आबकारी निरीक्षक परमहंस कुमार सिंह के संज्ञान में आया जिला आबकारी निरीक्षक ने मामले की जांच आबकारी निरीक्षक सहसवान परमहंस कुमार सिंह को सौंप दी परमहंस कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जब जांच की तब दुकान अनुज्ञापी संदीप कुमार दोषी पाए गए।

Budaun आबकारी निरीक्षक परमहंस कुमार सिंह ने मामले की जांच जिला आपका निरीक्षक संजीव कुमार सिंह को सौंप दी जिस पर जिला आबकारी निरीक्षक ने ग्राम उस्मानपुर के देसी शराब दुकान के अनुज्ञापी संदीप कुमार को दोषी मानते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया

जवाब न मिलने पर जिला आबकारी निरीक्षक ने संदीप कुमार की दुकान का चालन करते हुए 75000 का अर्थ दंड डाला तथा कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब दुकान पर देसी शराब के पैकेट पर निर्धारित मूल्य से अधिक कि ग्राहकों से वसूली की गई तो दुकान को निलंबित करते हुए बर्खास्त कर दिया जाएगा।

क्षेत्र में कई स्थानों पर देसी शराब अंग्रेजी शराब की दुकानों पर सेल्समेन द्वारा शराब के पैकेट बोतल पर प्रिंट रेट से अधिक मूल्य की ग्राहकों से वसूली किए जाने का मामला सुर्खियों में आने के बाद देसी बा अंग्रेजी शराब के अनुज्ञापियों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *