Budaun news:सहसवान क्षेत्र पंचायत के निर्माण कार्य मैं भ्रष्टाचार की खुलने लगी परतें

सहसवान क्षेत्र पंचायत के निर्माण कार्य मैं भ्रष्टाचार की खुलने लगी परतें लोकार्पण से पूर्व ही हल्की सी बरसात भी नहीं झेल पाया नाला हो…

Img-20240911-wa0082

सहसवान क्षेत्र पंचायत के निर्माण कार्य मैं भ्रष्टाचार की खुलने लगी परतें

लोकार्पण से पूर्व ही हल्की सी बरसात भी नहीं झेल पाया नाला हो गया धराशाई

क्षेत्र पंचायत के कार्यों की हो रही है धूं धूं

सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट

सहसवान : सहसवान क्षेत्र पंचायत द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों को गुणवत्ता परक ना होने के कारण क्षेत्र की जनता में सवाल उठने शुरू हो गए हैं ऐसे ही कई मामले हैं जिसमें निर्माण कार्यों की गुणवत्ता मानक के अनुरूप न होकर घटिया किस्म की सामग्री एवं कम मात्रा में सामग्री ना लगे जाने से क्षेत्र में जगह-जगह कराए गए विकास कार्यों पर उंगली उठ रही है ऐसा ही एक मामला केंद्रीय वित्त टाइट वर्ष 2024 25 के अंतर्गत ग्राम नगला मित्र में इंटरलॉकिंग रोड अमीर रहमत के खेत तक नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण करने से पूर्व ही नाला निर्माण मैं कार्यदाई संस्था द्वारा घटिया स्तर की सामग्री तथा मानक के अनुर अप निर्माण कार्य न कराए जाने से पूर्व ही बनाया गया नाला कई स्थानों पर धराशाई हो गया तथा कई स्थानों पर उसकी दीवारों में दरारें पड़ गई जो नाले की निर्माण कार्य में लगाई गई घटिया किस्म की सामग्री एवं मानक के अनुसार सामग्री ना लगे जाने से निर्माण कार्य की पोल खुल गई जिसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा हो रही है।

सहसवान क्षेत्र पंचायत के निर्माण कार्य मैं भ्रष्टाचार की खुलने लगी परतें
Img-20240911-wa0081

बताया जाता है क्षेत्र पंचायत समिति सहसवान द्वारा ग्राम पंचायत समदा के मजरा मसूदगंज ऊर्फ नगला मिश्र में केंद्रीय वित्त टाइड योजना वर्ष 2024 25 के अंतर्गत इंटरलॉकिंग रोड नाला निर्माण का कार्य ग्राम मसूद गंज ऊर्फ नगला मिश्र से अमीर रहमत के खेत तक नाला निर्माण कराया गया नाला निर्माण कार्यों में शुरू से ही उसकी गुणवत्ता की लोग शिकायत करते देखे गए कई लोगों ने विकासखंड कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को नाला निर्माण कार्यों में लगाई जा रही घटिया सामग्री की शिकायत भी की थी परंतु अधिकारियों की अनदेखी के चलते कार्यदाई संस्था द्वारा नाला निर्माण में जमकर पीला ईटों का प्रयोग किया गया तथा फर्श में नीचे माल( सीमेंट रोड़ी रेता मिलकर )ना डालकर सिर्फ रेत डाल दिया गया

सहसवान क्षेत्र पंचायत के निर्माण कार्य मैं भ्रष्टाचार की खुलने लगी परतें
Img-20240911-wa0078

तथा दीवार ऑन पर घटिया एवं मानक के अनुरूप सामग्री ना डालकर खाली फॉर्मेलिटी करते हुए नाले की दीवारें खड़ी कर दी गई जिसके कारण हल्की सी बरसात में ही कई मीटर नवनिर्मित नाला की दीवार गिर गई दीवारें गिरने से क्षेत्र में निर्माण कार्यों की चर्चा होने लगी बताया तो जाता है की कई दिनों तक निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर कार्यदाई संस्था द्वारा कोई भी शिलालेख या प्रचार प्रसार नहीं कराया गया जिससे लोगों में भ्रम बना रहा की आखिर इतनी घटिया सामग्री का प्रयोग किस कार्य दही संस्था द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है कुछ जागरूक लोगों ने विकास खंड कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को नाला निर्माण में लगाई जा रही घटिया सामग्री की शिकायत भी की परंतु अधिकारियों ने उनके शिकायती पत्रों को भी रद्दी की टोकरी में डाल दिया क्षेत्र की जनता को जानकारी जब हुई जब लोग कार्पण के लिए कार्यकारी संस्था द्वारा कार्यस्थल पर शिलालेख लगाया गया शिलालेख लगाया गया परंतु उसे पर निर्माण कार्य की कोई तिथि नहीं लिखी गई जिस पर भी सवाल उठने शुरू हो गए।

बात यहीं खत्म नहीं होती है निर्माण कार्यों में इंटरलॉकिंग रोड का भी जिक्र किया गया है तथा ग्राम नगला मिस्र में अमीर रहमत के खेत तक जो नाला निर्माण कार्य दिखाया गया है उसके निर्माण कार्य मैं भी काफी खेल किया गया है जिस जगह तक नाला निर्माण किया और नाले का मोड़ जिस तालाब पर दिया गया है उसे मोड से अमीर रहमत का खेत लगभग 25 मीटर दूर है तो निर्माण कार्य में 25 मीटर के निर्माण कार्य का भी खेल किया जा सकता है चर्चा है 25 मीटर के फर्जी निर्माण कार्य दिखाकर कार्यवाही संस्था द्वारा लाखों रुपए का घोटाला किया जा सकता है बताया जाता है की नाला निर्माण कार्यों में नाले की दीवारें भी स्थान पर चटक गई है दरारें पड़ गई हैं वह हिल डुल रही हैं जो तेज बरसात होने पर धराशाई हो सकती हैं।

क्षेत्र ब ग्राम के लोगों ने नाला निर्माण कार्यों मे गुणवत्ता परक सामग्री न लगाकर घटिया किस्म की सामग्री लगाए जाने की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जांच कराए जाने की मांग की है।

पत्र में चंद्रपाल बाहर सिंह सलीम फकरे आलम जाने आलम रहबर अब्दुल्ला चांदनी सियाराम अमर सिंह गंगाधर सिद्धू बालक राम गंगाराम महावीर सिंह रब रहवरी आदि के हस्ताक्षर हैं। निर्माण कार्यों की आई शिकायत के बाबत जब खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ अवर अभियंता आर ई डी महिपाल सिंह से मोबाइल पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है अगर थोड़ा बहुत नाला की दीवारें गिर गई हैं तो उनकी मरम्मत कराकर दुरुस्त कर दी जाएंगे घटिया सामग्री प्रयोग किए जाने के मामले पर उन्होंने कहा की मानक के अनुरूप कार्यदाई संस्था द्वारा सामग्री लगाई गई है जिसका समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *