Budaun Crime ।कादरचौक क्षेत्र में 12वीं के छात्र गोपाल की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को शक था कि गोपाल के उसकी भांजी से प्रेम प्रसंग हैं। इसी शक में उसने छात्र की ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।
Budaun Crimeउसकी पहचान मिटाने को शव पर तेजाब डाल दिया था।
आरोपी ने छात्र के खाते से यूपीआई के जरिए रुपये निकालने की कोशिश भी की थी।
कादरचौक के गांव लभारी का रहने वाला छात्र गोपाल आठ सितंबर से लापता था।उसका शव 13 सितंबर को गांव के जंगल में बरामद हुआ। उसके भाई राजकुमार ने हाथ में बंधे कलावे व पास में ही मिले कपड़े से अपने भाई गोपाल (18 साल) के तौर पर की थी। राजकुमार ने गांव के ही युवक पर हत्या का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।
Budaun Crime आरोपी ने गोपाल से की थी दोस्ती:-
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली में रहता है। गांव में कभी-कभी आया करता था। उस शक था कि गोपाल के उसकी भांजी से प्रेम प्रसंग हैं।अं
दर ही अंदर वह गोपाल से चिढ़ता था। दिल्ली में उस पर कर्जा भी काफी हो गया था। जिस कारण वह दिल्ली से आकर यहां रहने लगा। यहां उसने गोपाल से दोस्ती बढ़ाई। कई बार उसके साथ शराब व बीयर पी।गोपाल आरोपी को पक्का दोस्त समझने लगा था।
इस बीच आरोपी ने गोपाल की हत्या की साजिश रच डाली। उसने आठ सितंबर को गोपाल को बुलाया और दुकान से तीन बीयर की केन खरीदी। बीयर पीने के बहाने उसको गांव के पास ही जंगल में तालाब के किनारे ले गया। पहले दोनों ने बीयर पी। बात करते रहे। जब गोपाल को थोड़ा नशा हुआ तो उसके सिर में ईंट मार दी जिससे वह जमीन पर गिर गया।
Budaun Crime यह माल हुआ बरामद:-टायलेट में प्रयुक्त कैमिकल, तेजाब की दो खाली बोतलें, जिनमे कुछ मात्रा में तेजाब थी , बीयर के तीन खाली कैन व आला कत्ल आधी ईंट का टुकड़ा बरामद हुआ है। वहीं उसकी निशानदेही पर गोपाल का मोबाइल फोन भी मिला है।
घटना के खुलासा करने वाली दोनों टीमों को 20 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने की है।समर इंडिया..