Bsnl 50 days plan-2026-BSNL ने हाल ही में 50 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को कम खर्च में कई बेनिफिट्स मिलते हैं। भारत संचार निगम का यह रिचार्ज प्लान डेली महज 5 रुपये से भी कम खर्च में आता है। निजी कंपनियां जहां एक तरफ अपने प्लान महंगा करने की प्लानिंग में हैं वहीं सरकारी कंपनी लगातार सस्ते रिचार्ज प्लान मार्केट में उतार रही है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्लान डेली डेटा और फ्री SMS बेनिफिट्स के साथ आता है।
50 दिनों वाला प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने X हैंडल से इस प्लान की डिटेल शेयर की है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह रिचार्ज प्लान 347 रुपये में आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को फ्री ने नेशनल रोमिंग भी दिया जा रहा है। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। यूजर्स को इसमें कुल 100GB डेटा का लाभ मिलेगा।
निजी कंपनियों के प्रीपेड प्लान की बात करें तो यूजर्स के लिए 56 दिनों वाला प्लान ऑफर किया जाता है, जिसके लिए करीब 500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्लान निजी कंपनियों के मुकाबले करीब 150 रुपये तक सस्ता है।
5G सर्विस जल्द होगी लॉन्च
BSNL तेजी से अपने नेटवर्क को एक्सपेंड कर रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने का काम पूरा किया है। कंपनी का 4G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड है और फ्यूचर रेडी है यानी इन्हें 5G में अपग्रेड किया जा सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले साल की शुरुआत में दिल्ली और मुंबई में 5G सर्विस शुरू कर सकती है।

