Badaun बेहद शर्मनाक और झकझोरने का वाला दुस्साहस। स्वजन की गोद और आंगन-दरवाजे पर खेलने वाली चार वर्षीय बच्ची से हैवानियत की गई। दरिंदा उसे दरवाजे से उठा ले गया। अपने घर ले जाकर दुष्कर्म किया। मासूम चीखी-छटपटाई और लहूलुहान हो गई। उसकी हालत बिगड़ती देख आरोपित पवन कश्यप दरवाजे पर छोड़कर भाग गया। मंगलवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह बोले कि आरोपित को सख्त सजा मिले, इसके लिए पर्याप्त साक्ष्य जुटा रहे हैं। उसके विरुद्ध शीघ्र आरोपपत्र दाखिल कराएंगे ताकि कोर्ट जल्द निर्णय दे सके। बच्ची सोमवार दोपहर घर के बाहर खेल रही थी।
Badaun में चार साल की बच्ची के साथ हैवानियत
Badaun बेहद शर्मनाक और झकझोरने का वाला दुस्साहस। स्वजन की गोद और आंगन-दरवाजे पर खेलने वाली चार वर्षीय बच्ची से हैवानियत की गई। दरिंदा उसे दरवाजे से उठा ले गया। …