fbpx

bollywood news:28 सालों की मेहनत रंग लाई, गिरिजा शंकर अग्रवाल को मिला “एम.के. इंटरनेशनल अवार्ड 2024”!

bollywood news गिरजा शंकर अग्रवाल को ” एम .के. इंटरनेशनल अवार्ड 2024′ से सम्मानित किया जाएगा। मुंबई समाचार – मुंबई में एम.के फिल्म्स प्रोडक्शन के तत्वावधान में एम.के.इंटरनेशनल अवार्ड का आयोजन दिनांक 18 दिसंबर 2024 मुंबई में किया जा रहा है ।

 

जिसके संस्थापक तथा ऑर्गनाइजर,फिल्म प्रोड्यूसर मनोज केसरी ,को ऑर्गनाइजर पूनम रॉय , प्रोडक्शन मैनेजर नीलम रॉय ने बताया कि यह एम.के.इंटरनेशनल अवार्ड 2024 उन लोगो को दिया जा रहा है।

Bollywood news श्रेयस तलपड़े के साथ अनन्त कुमार गुप्ता की अगली फिल्म ”नया दौर”

bollywood news जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्रीज में पूरा अपना जीवन समर्पित किया है।

ओर वर्तमान में संघर्षशील है। ऐसे ही बॉलीवुड फिल्म रिपोर्टर, राइटर, डायरेक्टर गिरिजा शंकर अग्रवाल, जो अठाईस वर्षो से फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम कर रहे हैं।

गिरिजा शंकर अग्रवाल बॉलीवुड मैगजीन “फिल्मों की रफ्तार, फिल्मी झलक , फिल्म हाउस, मायापुरी, सिने ग्लोबल,साप्ताहिक रॉलीबुड सिनेमा ,

bollywood news समर इंडिया, अनंत टी. वी.लाइव, जागृति टी. वी, दैनिक जागरण जकशन ,

विशेष दृष्टि, हिंद लाइव, दैनिक यशबाबू , मुंबई चक्र ,सबलगढ़ टाइम्स , दैनिक राष्ट्र आज कल, ताज कल न्यूज चैनल , सत्यार्थ न्यूज, सिने जगत की खबरें, मुंबई ग्लोबल,मायानगरी, दैनिक समाज जागरण ,पोर्टल, चेनल इत्यादि के लिए निरंतर काम करते रहते है।

 

उनके द्वारा भेजी गई फिल्म आर्टिकल बिना किसी निस्वार्थ के नियमित रूप से प्रकाशित होते रहते हैं। बॉलीवुड रिपोर्टर,राइटर ,एक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल ने बताया

 

ईश्वर की कृपा तथा मीडिया के प्रमुख संपादकों का हमारे ऊपर विशेष कृपा हैं। जो हमारी खवरें निस्वार्थ रूप से निरंतर अपने पेपर, पोर्टल, चैनल पर अलग से न्यूज के लिए स्थान प्रदान करते हैं।

उन सभी का दिल से बहुत ही आभारी हूं। जिन्होंने अपने पेपर, पोर्टल, चैनल में हम जैसे पत्रकारों, राइटर को आगे बढ़ाने में भरपूर मौका दिया है।

फिल्म पी.आर. ओ.राइटर , एक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल को अवार्ड के संस्थापक मनोज केसरी जी ने गिरजा शंकर अग्रवाल के नाम का अनुमोदन किया है।

श्री मनोज केसरी जी ने बताया कि गिरजा शंकर अग्रवाल जी काफी समय से बॉलीवुड के स्क्रीन के पीछे बॉलीवुड फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र मे काफी समय से काम कर रहे हैं।

पी.आर. ओ. राइटर, एक्टर गिरजा शंकर अग्रवाल को बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों के द्वारा एम .के. इंटरनेशनल अवार्ड2024 से सम्मानित किया जाएगा।

इससे पहले भी गिरजा शंकर अग्रवाल को लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, कमला रत्न अवार्ड 2024 , दादा साहेब फाल्के सिने आर्टिस्ट एंड टेकनिशियन अवार्ड 2024, द ह्यूमन एक्सीलेंस अवार्ड2024 , मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड 2024, मुंबई नेशनल गैलरी अवार्ड 2024 मिल चुके हैं।

Leave a Comment