जमीनी विवाद को लेकर दातागंज में हुआ दो पक्षों में खूनी संघर्ष..गोली लगने से तीन घायल
पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों गुटों के लोग मौके से भागे,घायलों को सीएचसी केंद्र में कराया भर्ती
दातागंज। कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव करीमगंज में रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।एक घंटे तक दोनों तरफ कई राउंड फायरिंग हुई। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।इस दौरान दोनों पक्षों के तीन युवक गोली लगने से घायल हो गए। एक के सीने में गोली लगी है।जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस के पहुंचने के बाद दोनों गुटाें के लोग मौके से भाग गए। घायलों को दातागंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव करीमगंज निवासी वीरेंद्र यादव और कृष्णपाल यादव में जमीनी विवाद को लेकर पिछले तीन साल से रंजिश चली आ रही है। आए दिन दोनों परिवार आमने-सामने आ जाते हैं।
रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)