काले हिरण की करंट से मौत,किसानों द्धारा खेतों में तारों पर करंट छोड़ना बन रहा जानलेवा..
कंटीले तार में प्रवाहित करंट से गई जान,पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई भेजा गया शव
बदायूं।थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव भवानीपुर में छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए खेत में लगाए गए कंटीले तारों में फंसकर काले हिरण की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि तारों में करंट छोड़ा गया था।जिस कारण हिरण की मौत हुई। बृहस्पतिवार को सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हिरण के शव का पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है।
गांव भवानीपुर के किसानों ने छुट्टा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ तारबंदी कर रखी हैं। इन तारों में करंट भी छोड़ दे रहे हैं।बुधवार की रात एक काला हिरण खेत में लगे तारों में फंस गया। तारों में करंट आने के कारण उसकी मौत हो गई।आज बृहस्पतिवार को सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो उन्होंने काले हिरण का शव देखा। मौके पर भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआरआई भेज दिया है।