काले हिरण की करंट से मौत,किसानों द्धारा खेतों में तारों पर करंट छोड़ना बन रहा जानलेवा..

काले हिरण की करंट से मौत,किसानों द्धारा खेतों में तारों पर करंट छोड़ना बन रहा जानलेवा.. कंटीले तार में प्रवाहित करंट से गई जान,पोस्टमार्टम के…

काले हिरण की करंट से मौत,किसानों द्धारा खेतों में तारों पर करंट छोड़ना बन रहा जानलेवा..

कंटीले तार में प्रवाहित करंट से गई जान,पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई भेजा गया शव

बदायूं।थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव भवानीपुर में छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए खेत में लगाए गए कंटीले तारों में फंसकर काले हिरण की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि तारों में करंट छोड़ा गया था।जिस कारण हिरण की मौत हुई। बृहस्पतिवार को सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हिरण के शव का पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है।
गांव भवानीपुर के किसानों ने छुट्टा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ तारबंदी कर रखी हैं। इन तारों में करंट भी छोड़ दे रहे हैं।बुधवार की रात एक काला हिरण खेत में लगे तारों में फंस गया। तारों में करंट आने के कारण उसकी मौत हो गई।आज बृहस्पतिवार को सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो उन्होंने काले हिरण का शव देखा। मौके पर भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली आईवीआरआई भेज दिया है।

कुछ देर में किसान ने समेट लिए तार:-हिरण जिस स्थान पर मरा हुआ पड़ा है।वहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में दिख रहा है कि हिरण तारों के बीच में फंसा हुआ पड़ा है।लोग बताते हैं कि खेत स्वामी प्रत्येक दिन उन तारों पर करंट छोड़ता था। लेकिन वन विभाग के अधिकारी जब तक मौके पर पहुंचते उससे पहले ही किसान ने तारों को वहां से हटा दिया।लुप्त हो रहे हिरण:-इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर, नगला, जरेड़ा समेत लगभग 20 गांवों में हिरण रहते थे। कुछ वर्षों पहले तक हिरणों की संख्या अच्छी खासी थी, लेकिन धीरे-धीरे हिरणों की संख्या कम रह गई। बताया जाता है कि कई वर्षों से किसानों ने इस क्षेत्र में अपने खेतों की तारबंदी कर रखी है। उन पर करंट भी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में कई हिरणों की मौत करंट लगने से हो चुकी है, लेकिन किसान हादसे के बाद हिरण के शव को जमीन में दबा देते हैं। इस कारण अधिकांश मामले पता नहीं चल पाते।

डीएफओ प्रदीप वर्मा ने बताया कि टीम को मौके पर भेजकर जांच पड़ताल कराई जा रही है।हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुष्टि होगी की मौत कैसे हुई है।उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *