Bihar Election Phase 2 Voting : बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 122 सीटों पर 11 नवंबर 2025, मंगलवार को मतदान जारी है. इस बार बिहार की जनता ने रोजगार और पलायन को मुख्य मुद्दा बताया है.
Bihar Phase-2 Voting Live: ई-रिक्शा पर मतदान करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे.
Bihar Phase-2 Voting Live: ‘कहां हैं वोट चोर’- संजय झा
संजय झा का कहना है कि वोटिंग करने के लिए खुद लाईन मे लगे हुए हैं. वोटिंग मात्रा बढेगी, लोग घर के बाहर आकर वोट डाल रहे हैं. यह देश के लिए अच्छी बात है किसी भी पार्टी को मतदान करे पर वोट कर रहे है यह अच्छी बात है. राहुल गांधी यहीं से रैली निकाले थे. वोट चोरी का मुद्दा उठाए थे. कहां हैं वोट चोर? आपको एक भी वोट चोर दिखा क्या?
Bihar Phase-2 Voting Live: पूर्वी चंपारण में सुबह 9 बजे तक 14.11 प्रतिशत मतदान
कल्याणपुर – 16
14.20%
केसरिया – 15
14.07%
गोविन्दगंज – 14
13.03%
चिरैया – 20
अनुमानित रूझान
13.24%
ढाका – 21
14.03%
नरकटिया – 12
अनुमानित रूझान
14.99%
पिपरा – 17
15.87%
मधुबन – 18
13.85%
मोतिहारी – 19
14.46%
रक्सौल – 10
13.70%
सुगौली – 11
14.03%
हरसिद्धि – 13
13.36%
Bihar Phase-2 Voting Live: सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत ने परिवार संग डाला वोट
सांसद ने अपने परिवार संग गृह क्षेत्र मद्य विद्यालय लक्ष्मीनियां हिंदी मतदान केंद्र संख्या 283 पर डाला वोट. मतदान के बाद उन्होंने महिला वोटर्स में वोटिंग को लेकर दिख रहे उत्साह पर कहा कि महिला सशक्तिकरण के कारण महिला सभी क्षेत्रों में आगे हैं.

