Bhojpuri Songs : यश कुमार ने रानी चटर्जी के साथ जमकर किया रो’मांस, देखे Video

Bhojpuri Songs :सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और एक्टर यश कुमार का एक जबरदस्त और रोमांटिक गाना गर्मी बुझाला रानी इन दिनों काफी…

Bhojpuri Songs :सोशल मीडिया पर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और एक्टर यश कुमार

का एक जबरदस्त और रोमांटिक गाना गर्मी बुझाला रानी इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही काफी पसंद भी किया जा रहा है. Bhojpuri Songs के वीडियो में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. साथ ही वीडियो पर अब तका काफी संख्या में व्यूज आ चुके हैं. वीडिया पर जमकर लाइक और कमेंट मिल रहे है.

Bhojpuri Songs :

 

भोजपुरी इंडस्ट्री में सेल्फी क्वीन के नाम से जाने जानी वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी

अपनी खूबसूरत के साथ-साथ अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं. उनकी फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब भी उनका कोई गाना सोशल मीडिया पर वायरल होता है तो वो छा जाता है और काफी व्यूज के साथ-साथ पसंद किया जाता है.Bhojpuri Songs

 

 

Bhojpuri Songs सोशल मीडिया पर उनके गानों के वीडियो को काफी पसंद किया जाता है.

इतना ही नहीं जैसे ही एक्ट्रेस का कोई गाने का वीडियो वायरल होता हैं तो ऊपर करोड़ो की संख्या में व्यूज आने लग जाते है.

इन दिनों रानी चटर्जी और सुपरस्टार और सिंगर यश कुमार का एक जबरदस्त और रोमांस भरा गाना ‘गर्मी बुझाला रानी’ यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

Bhojpuri Songs
Bhojpuri Songs

 

गाने के वीडियो में एक्ट्रेस येलो कलर की कुर्ती और लूंगी में बेहद ही बोल्ड अंदाज

के साथ एक्टर यश कुमार को रिझाती हुई नजर आ रही हैं. गाने में दोनों के इस रोमांस भरे अंदाज को खासा पसंद किया जा रहा है. साथ ही गाने के वीडियो में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को उनका दीवाना बना रही हैं. गाने के बोलों को भी यूट्यूब पर खासा पसंद किया जा रहा है.

 

 

वहीं रानी चटर्जी और यश कुमार के इस रोमांटिक गाने के वीडियो पर अब तक 7,198,536 व्यूज आ चुके हैं. साथ ही गाने के वीडियो पर काफी संख्या में लाइक और कमेंट्स भी आ चुके हैं.

Bollywood

 

दोनों का ये गाना उनकी हिट फिल्म इच्छाधारी का है.

बता दें कि इस गाने को मोहन राठौर और अलका झा ने साथ में गाया है. वहीं इस गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं, जबकि गाने को म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. फिल्म के बारे में बात करें तो, इसमें यश कुमार मिश्रा, रानी चटर्जी, पूनम पांडे और अवधेश मिश्रा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *