Bhojpuri Song:बंद कमरे में आम्रपाली और निरहुआ ने जमकर की मस्ती, देखे वीडियो

Bhojpuri Song Tadikhanwa Me Sajanwa Video: भोजपुरी की सबसे पॉपुलर सिंगर्स Bhojpuri Song गुंजन सिंह का नया गाना ‘ताड़ी खनवा में सजनवा’ ने रिलीज के साथ धमाल मचा दिया है. …

Read more

Bhojpuri Song Tadikhanwa Me Sajanwa Video: भोजपुरी की सबसे पॉपुलर सिंगर्स

Bhojpuri Song गुंजन सिंह का नया गाना ‘ताड़ी खनवा में सजनवा’ ने रिलीज के साथ धमाल मचा दिया है. यह गाना वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल रिलीज हुआ है. गाने में गुंजन सिंह और महिमा सिंह की जोड़ी खूब भा रही है. गाने को अलग तरीके से बनाया गया है, जो बेहद रोमांच कारी है. इस गाने के जरिए एक बार फिर से गुंजन सिंह ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें

 

Bhojpuri Song वैसे भी गुंजन सिंह का अपना एक फैन बेस है, जो उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

उनके लिए यह गाना फिलहाल खूब मनोरंजक है. जिसको लेकर गुंजन ने अपने चाहने वालों से इस गाने पर ढेर सारे रील्स बनाने का आग्रह भी किया है. ‘ताड़ी खनवा में सजनवा’ को लेकर गुंजन सिंह ने कहा कि यह गाना आम गांव के घर-घर की कहानी है, जिससे हमने संगीत के फॉर्म में पेश किया है.

 

 

Bhojpuri Song गुंजन सिंह ने कहा, “बहुत सारे लोग ताड़ी को पसंद करते हैं

और उसे पीते हैं. हमारे इस गाने में हमने दिखाया है कि उनके ताड़ी पीने से घर की महिलाओं खासकर ताड़ी पीने वाले की पत्नी परेशान होती हैं और वह किस तरह से अपनी परेशानी का इजहार करती हैं. इस गाने में जो बखूबी देखने को मिलेगा वह भी मनोरंजक तरीके से. हमारा यह गाना बेहद साफ सुथरा और सबों के साथ मिलकर सुना जाने वाला है.”

Bhojpuri Song गुंजन सिंह ने कहा, “मैं सुनने और देखने वालों के लिए अक्सर एक से बढ़कर एक अच्छे लिरिक्स वाले गाने लेकर आता हूं

आगे भी लाता रहूंगा.” आपको बता दें कि ‘ताड़ी खनवा में सजनवा’ गाने को गुंजन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री उभर कर सामने आ रही है जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं. इस गाने का लिरिक्स अजय बच्चन का है. म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह है.

Indal Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *