होशियारपुर में मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann ने शनिवार को भक्त कबीर धाम स्थापित करने का ऐलान किया उन्होंने कहा कि इससे भक्ति आंदोलन के महान संत के जीवन और फलसफे पर व्यापक खोज हो सकेगी भक्त कबीर के 626वें जन्म दिवस के मौके पर आयोजित
समागम को संबोधित करते मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann ने कहा कि 15वीं सदी के महान कवि और संत भक्त कबीर ने लोगों को सभ्य जीवन जीने का संदेश दिया था उन्होंने कहा कि भक्त कबीर के जीवन और फलसफे ने हमेशा ही लोगों को आपसी मेल. जोल के लिए प्रेरित किया
Bhagwant Singh Mann ने कहा कि यह समय की जरूरत है
भक्त कबीर के आदर्शों पर चल कर एकता भाईचारा को कायम रखा जाये उन्होंने कहा कि लोगों को भक्त कबीर की शिक्षा पर सही मायनों में अमल करना चाहिए मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति रंग नस्ल और धर्म के भेदभाव से पर उठ कर बराबरी वाले समाज का सृजन करना समय की जरूरत है उन्होंने प्रेमए शांति सदभावना का संदेश दिया था
मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann ने कहा अब तक अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में भेजना आम आदमी की मजबूरी थी
परन्तु छह महीनों के अंदर.अंदर यह उनकी इच्छा होगी क्योंकि शिक्षा प्रणाली में व्यापक सुधार किया जा रहा है भगवंत सिंह मान ने कहा कि विद्यार्थियों को मानक शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य भर में स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किए गए हैं और इसी तरह सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली को भी अपग्रेड किया जा रहा है
International Yoga Day:चंडीगढ़ पीजीआई में योग करने का एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज किया गया
मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारी कोशिशों का नतीजा सब के सामने आने लगा है क्योंकि इस बार सरकारी स्कूलों के 158 विद्यार्थियों ने पहली बार jee दी परीक्षा पास की है उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है क्योंकि आने वाले दिनों में ऐसे अन्य नतीजे सामने आएंगे जिसके लिए उनकी सरकार लगातार यत्न कर रही है भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने नौजवानों को 43000 से अधिक नौकरियां पूरी तरह योग्यता के आधार पर दी है
मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mannने यह भी कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को मुकाबले की परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण देने के लिए आठ हाई.टेक कोचिंग सेंटर खोल रही है ये केंद्र नौजवानों को upssc परीक्षा पास करने और राज्य और देश में नामवर पदों पर सेवा निभाने के लिए मानक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com