Bhagwant Mann सरकार ने बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी हटा दी है. दरअसल, पंजाब कैबिनेट की गुरुवार को एक बैठक हुई. इस बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 61 पैसे और 92 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी.
Chief Minister Bhagwant Mann ने मोहाली में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के नए दफ्तर का उद्घाटन
इसके साथ ही 7 किलोवाट तक के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी वाली बिजली योजना भी वापस ले ली गई.
मुख्यमंत्री Bhagwant Mann की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया.
कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर वैट 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया जाएगा.
चीमा ने कहा कि ईंधन पर वैट में बढ़ोतरी से डीजल से 395 करोड़ रुपये और पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये का राजस्व बढ़ने का अनुमान है.
Bhagwant Mann सरकार ने वित्तीय हालत सुधारने के लिए यह फैसला लिया है.
राज्य के खजाने पर दबाव कम करने के लिए सरकार की ये बड़ी रणनीति का हिस्सा है. अगस्त महीने में राज्य सरकार के कर्मचारियों को चार दिन की देरी से सैलरी और पेंशन मिली थी.
इस साल मार्च में पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने अनुमान जताया था कि 2024-25 तक राज्य का कर्ज 3.74 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाएगा. यह राज्य के कुल जीडीपी (8 लाख करोड़ रुपये से अधिक) का 46 प्रतिशत से अधिक है.
पंजाब की खराब माली हालत के चलते जुलाई में राज्य सरकार को 16वें वित्त आयोग से राहत पैकेज की मांग करनी पड़ी थी. भगवंत मान ने राज्य के विकास को गति देने के लिए 1.32 लाख करोड़ रुपये की मांग की थी.
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com