Bhabhi Dance Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे आपको बताते चले कि दुनिया की फिक्र छोड़, दिल से झूमना क्या होता है, वह आप इस वायरल डांस वीडियो को देखकर समझ जाएंगे। इसमें एक भाभी जी घर की छत पर सपना चौधरी के सुपरहिट गाने ‘घूंघरू’ पर परफॉर्म कर रही हैं।
Bhabhi Dance Video : जमकर कर रहे डांस वीडियो पर लोग कॉमेंट
आपको बताते चले कि यूके हरियाणवी के गाने ‘घूंघरू’ पर हमने सपना चौधरी से लेकर तमाम दिग्गज डांसर्स की परफॉर्मेंस देखी है। लेकिन खिली धूप में घर की छत पर, पीले रंग के लहंगा चोली में इस महिला का डांस उन सब से ऊपर है। ऐसा हम नहीं, वीडियो पर कॉमेंट सेक्शन में लोग कह रहे हैं। कोई यह लिख रहा है वह इनका फैन हो गया है तो कोई कह रहा है कि ये ऑरिजनल से भी बेहतर है।
Bhabhi Dance Video : हरियाणवी और हिंदी के मशहूर गानों पर डांस कवर शेयर करती हैं
वहीँ दूसरी ओर जानकारी के लिए बता दें कि बिंदास डांस कर रही इस महिला का नाम मेघा चौबे है।डांस उनका शौक है और यूट्यूब पर अपने नाम से एक चैनल चलाती हैं। वहां व्लॉगिंग करती हैं। हरियाणवी और हिंदी के मशहूर गानों पर डांस कवर शेयर करती हैं। एक और खास बात यह है कि मेघा हरियाणा की नहीं, बल्कि उत्तराखंड की हैं।

