BCCI ने अपने नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। यह कॉन्ट्रैक्ट साल 2023.24 के लिए जारी हुआ है। इसमें कई युवा चेहरे शामिल हैं। वहीं कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को इसमें जगह नहीं मिली है। सबसे बड़े दो नाम थे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जिन्हें साफतौर पर बीसीसीआई ने सजा देते हुए कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया।
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दो अनुभवी खिलाड़ी इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिए गए हैं। शिखर धवन को भी इस कॉन्ट्रैक्ट में नहीं शामिल किया गया है। इसके बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या उनके करियर पर ब्रेक लग गया है।
BCCI वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिली है।
पुजारा ने हालांकि इस बीच घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मौजूदा रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया मगर अब उन्हें टीम से बाहर करने के बाद BCCI द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया है। अब इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या उनके करियर पर ब्रेक लग गया है। यह देखने वाली बात होगी कि वह युवाओं के इस दौर में वापसी कर पाते हैं या नहीं।
अजिंक्य रहाणेBCCI
भारत को टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार जीत दिलाने वाले पूर्व उपकप्तान और धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी इस कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं। रहाणे की पिछले साल आईपीएल के बाद टीम में वापसी हुई थी। वह 2023 का फाइनल भी खेले थे और उसके बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर भी उपकप्तान बनकर गए। लेकिन इसके बाद अचानकर वह टीम से बाहर हो गए। अब उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में भी नहीं रिटेन किया गया है। इसके बाद उनके करियर पर भी अब प्रश्च चिन्ह लग गया है।
उमेश यादव
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव भी लंबे समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं। वह भी पुजारा और रहाणे की तरह पिछले कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा थे। मगर अब उन्हें भी नए कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है। उनकी वापसी पर भी अब संशय के बादल मंडरा रहे हैं।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह
शिखर धवन
टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेलने वाले शिखर धवन को भी ताजा कॉन्ट्रैक्ट में BCCI ने शामिल नहीं किया है। वह किसी भी फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं हैं। अब उनकी वापसी को लेकर भी संशय बना हुआ है। वह टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे या नहीं इसको लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
इशांत शर्मा
भारतीय टीम के एक और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं। वह पिछले दो साल से नहीं हैं हिस्सा। उनके भी अब करियर पर ब्रेक लगने के आसार हैं। वह भी टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे या नहीं इसे कहना बेहद मुश्किल है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com