Bar Council of Punjab and Haryana चंडीगढ़: श्री मुक्तसर साहिब में पुलिस अधिकारियों द्वारा वकील से अमानवीय व्यवहार का मामला बढ़ता जा रहा है। अब इसे गंभीरता से लेते हुए बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ की सभी बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी गई है।
Bar Council of Punjab and Haryana इसके तहत पंजाब.हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने मंगलवार को कार्य निलंबित रखने का निर्णय लिया है।
श्री मुक्तसर साहिब में पुलिस ने वकील समेत कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाना और अन्य गंभीर धाराएं लगाई गई थी। इसके बाद पीड़ित वकील ने शिकायत दी और सीजेएम ने इस मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया।
बार काउंसिल ने कहा कि इस मामले में सीजेएम के आदेश के बावजूद दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई। ऐसे में इसके लिए मुक्तसर साहिब केएसएसपी को निलंबित किया जाना चाहिए। बार काउंसिल ने 4 मांग पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।
Official Webside
Bar Council of Punjab and Haryana बार काउंसिल की मांग है कि दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए
पीड़ित वकील के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए। इस पूरे मामले की जांच पंजाब के बाहर की पुलिस से कार्रवाई जाए और मुक्तसर साहिब के एसएसपी को निलंबित किया जाए।
Bar Council of Punjab and Haryana ने वकील से अमानवीय व्यवहार पर कड़ा रुख अपनाते हुए मंगलवार को कार्य निलंबित रखने का फैसला लिया है। इसके साथ ही दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के चलते मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एसएसपी को निलंबित करने की मांग की गई है।
Punjab के मुख्यमंत्री मान ने बनाया अगले स्वतंत्रता दिवस तक पंजाब को नशा मुक्त बनाने का खाका
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com