संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर” फ़िल्म संस्था ने जिले मे उत्कृष्ट” योगदान देने के लिए Balram Yadav (जिलापंचायत अध्यक्ष) को किया सम्मानित

संत कबीर नगर: Balram Yadav: खलीलाबाद में “संत कबीर फ़िल्म एवं टेलीविजन वेलफेयर” फ़िल्म यूनियन की तरफ से संत कबीर नगर जिले मे उत्कृष्ट” योगदान देने के लिए बलराम यादव जी (जिलापंचायत अध्यक्ष) को “संत कबीर अवॉर्ड 2025 एवं “देश का गौरव – प्रशस्ति पत्र” देकर सम्मानित किये जाने का कार्य फ़िल्म संस्था फ़िल्म यूनियन के चेयरमैन व फ़िल्म डायरेक्टर धीरज श्रीवास्तव “प्रिंस” व संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विजय कुमार सैनी के द्वारा किया गया।

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता: Mohan Yadav

 

इसके लिए फ़िल्म यूनियन परिवार की तरफ से बलराम यादव (जिलापंचायत अध्यक्ष) संत कबीर नगर को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दीं।

Balram Yadav ज्ज्वल भविष्य की कामना के शुभकामनाएं दीं

– गिरजा शंकर अग्रवाल

Leave a Comment