बालाजी दरबार में गए थे अरदास लगाने….दरवाजे पर खड़ी बाइक चोर ने उडाई

बालाजी दरबार में गए थे अरदास लगाने….दरवाजे पर खड़ी बाइक चोर ने उडाई बदायूं।बदायूं भरतपुर मार्ग पर स्थित बालाजी दरबार में बाइक खड़ी करके अरदास लगाने गए बाइक सवार की …

Read more

बालाजी दरबार में गए थे अरदास लगाने….दरवाजे पर खड़ी बाइक चोर ने उडाई

बदायूं।बदायूं भरतपुर मार्ग पर स्थित बालाजी दरबार में बाइक खड़ी करके अरदास लगाने गए बाइक सवार की बाइक को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया चोर की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पीड़ित ने थाना सिविल लाइंस में अज्ञात चोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है l

उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरनाथपुर नरसिंहपुर निवासी विपिन पुत्र लीलाधर ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 12:30 बजे की लगभग बाइक संख्या यूपी 24एएम 5830 से बालाजी दरबार में अरदास करने के लिए आया था बाइक खड़ी करके वह दरबार में पूजा अर्चना करने लगा जब वह लौट कर आया तो उसकी बाइक को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उपरोक्त कर बाइक को चोरी करते हुए कैद हो गया।पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *