Bajaj CNG Bikeआज के समय में पेट्रोल पर होने वाले खर्च को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदते हैं। 

Bajaj CNG Bikeबाइक चलाने वाले लोग पेट्रोल की बचत करने के लिए कई तरह के तरीके आजमाते हैं। इसके बावजूद भी माइलेज में ज्यादा फर्क नहीं आने के बाद लोग परेशान हो जाते हैं। आज के समय में पेट्रोल पर होने वाले खर्च को बचाने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर खरीदते हैं। लेकिन पेट्रोल इंजन के मुकाबले इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण सभी लोग इसे नहीं खरीद सकते हैं।

अगर आप भी बाइक की माइलेज को लेकर परेशान हैं तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। जल्दी ही बाजार में एक शानदान CNG बाइक की एंट्री होने वाली है। आइए आपको इस बाइक के बारे में विस्तार से बताते हैं।

 

 

Royal Enfield के दीवाने हुए लोग, जानिए कैसे है फीचर्स

 

 

राजीव बजाज ने Bajaj CNG Bike को लेकर दिए संकेत

Bajaj CNG Bike
Bajaj CNG Bike

बजाज ऑटो कंपनी के निदेशक ने 2006 में आज से लगभग 17 साल पहले CNG बाइक को लेकर संकेत दिए थे। उस समय लोगों की नजरें इस पर नहीं गई थी। एक बार फिर से राजीव बजाज ने मीडिया से बातचीत के दौरान 100CC पल्सर और CNG बाइक को लेकर संकेत दिए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने वित्तमंत्री से CNG वाहन पर CST 18% करने का अनुरोध किया है। बजाज कंपनी इस साल पल्सर को अपग्रेड करने के साथ ही 6 नए वेरिएंट्स पेश करने की तैयारी में है।

 

Official Webside Read More

 

Bajaj CNG Bike बाइक

Bajaj CNG Bike
Bajaj CNG Bike

CNG वाहनों पर GST दर कम करने की मांग के बाद से ही लोग सीएनजी बाइक लॉन्च को लेकर कयास लगा रहे हैं। साल 2006 में इस सेगमेंट में बाइक लाने की बातें सामने आई थी। इसमें डुअल फ्यूल तकनीक इस्तमेमाल होने की बातें कही जा रही थी। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी इस सेगमेंट में कब तक बाइक लॉन्च करेगी।

 

 

 

 

 

हेवी इंजन के साथ पल्सर लॉन्च करने की तैयारी में है Bajaj CNG Bike

राजीव बजाज ने कहा है कि इस बार पल्सर में हेवी इंजन को शामिल किया गया है। आपको बताते चलें कि अभी तक पल्सर 250CC और बजाज डोमिनार 400CC में उपलब्ध है। वहीं दूसरी तरफ बजाज चेतक की तरह अब कंपनी जल्दी ही कुछ अन्य मॉडल को भी इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर सकती है।

Bajaj CNG Bike
Bajaj CNG Bike

एक्सपर्ट के अनुसार यह CNG कारों की तरह नहीं होगा लेकिन कहा जा रहा है कि बजाज इस मोटरसाइकिल में CNG टैंक के साथ पेट्रोल टैंक को भी प्रदान करेगी। जिससे CNG खत्म हो जाने पर सवारी को उसके निकटतम सीएनजी स्टेशन तक जाने तक सुविधा प्रदान कर सके। इससे निश्चित रूप से आपको प्रमुख लाभ मिलेगा। इससे आपके परिचालन लागत और प्रतिस्पर्धी मूल्य की बचत होगी। और दूसरा इसमें आपको एक लंबी दूरी तक का माइलेज मिलेगा।

 

Author Profile

Aman Kumar Siddhu
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com

Leave a Comment