badaun news:मस्जिद में इबादत करके घर लौटे इमाम को घर में घुसकर नमाज अता कर रही महिलाओं सहित दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

badaun थाना वजीरगंज के ग्राम अखतरा मस्जिद में जुम्मे की नमाज की इमामत करके घर वापस लौटे इमाम को ग्राम के ही चार लोगों ने…

badaun news:मस्जिद में इबादत करके घर लौटे इमाम को घर में घुसकर नमाज अता कर रही महिलाओं सहित दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

badaun थाना वजीरगंज के ग्राम अखतरा मस्जिद में जुम्मे की नमाज की इमामत करके घर वापस लौटे इमाम को ग्राम के ही चार लोगों ने इमाम सहित नमाज अता कर रही महिलाओं को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिससे परिवार में अफरा तफरी मच गई लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे घटना से इमाम के परिजन भयभीत हो गए हैं इमाम ने घटना की चार सगे भाइयों के विरुद्ध थाना वजीरगंज में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

 

badaun थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम अखतरा स्थित एक मस्जिद में इमरान पुत्र निज़ाकत लोगों को नमाज अता कराते थेl

उनकी सामाजिक कार्यशैली से नाराज लोगों ने उन्हें इमामत से हटकर इस्तखार अहमद खान पुत्र मुख्तियार खान को इमामत के रूप में मस्जिद में नियुक्त कर दिया इस्तकार खान जुम्मे की नमाज अता कराने के उपरांत अपराहन में अपने घर जैसे ही घुसे की पीछे से कई लोग घर में लाठी डंडे लेकर घुस गए जहां उन्होंने इमाम इस्तकार अहमद के साथ मारपीट प्रारंभ कर दी तथा घर में नमाज अता कर रही महिलाओं को भी पीटना शुरू कर दिया अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

badaun घायल लोगों का चिकित्सीय परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज में कराया है।

चीख पुकार सुनकर पहुंचे मोहल्ले वासियों ने उपरोक्त लोगों को ललकार तो उपरोक्त हमलावर पीड़ितों को गाली गलौज एवं जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए।तथा कहा कि अगर मस्जिद में नमाज अता करने गए तो जान से मार देंगेl

पीड़ित इमाम इस्तकार अहमद ने थाना वजीरगंज में मौलाना इमरान फिरासत, मुखिया, रिजवान, पुत्रगण निज़ाकत खान निवासी ग्राम अखतरा के विरुद्ध धारा 323/504/506 में अपराध पंजीकृत कराते हुए घायल लोगों का चिकित्सीय परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज badaun में कराया है। आयोध्या के साथ मोबाइल फोन की कॉलर ट्यून भी राममय हो गई

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *