badaun news:आधा दर्जन पुत्रों की माता ने गृह क्लेश के चलते खाया विषैला पदार्थ…मौके पर ही मौत-परिवार में मचा कोहराम

badaun news सहसवान।थाना कोतवाली सहसवान के सहसवान नाधा मार्ग पर स्थित ग्राम मानकपुर में गृह क्लेश के चलते आधा दर्जन पुत्रों की माता ने घर…

badaun news:आधा दर्जन पुत्रों की माता ने गृह क्लेश के चलते खाया विषैला पदार्थ...मौके पर ही मौत-परिवार में मचा कोहराम

badaun news सहसवान।थाना कोतवाली सहसवान के सहसवान नाधा मार्ग पर स्थित ग्राम मानकपुर में गृह क्लेश के चलते आधा दर्जन पुत्रों की माता ने घर में रखा विषैला पदार्थ खा लिया जानकारी मिलने पर परिजन महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे इससे पूर्व उसकी मौत हो चुकी थी मामले की जानकारी मृतका के मायके वालों को दी जा चुकी हैl  एफआर लगाने के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत लेते दहगवां चौकी इंचार्ज गिरफ्तार

 

 

badaun news जानकारी के मुताबिक रेखा पत्नी तेजपाल 35 वर्षीय के आधा दर्जन पुत्र हैं

बड़े पुत्र की आयु 9 वर्ष के लगभग है मृतक रेखा तथा उसके पति तेजपाल में आए दिन घरेलू विवाद होता रहता था।रविवार की शाम को भी उपरोक्त लोगों में काफी विवाद हुआ था।विवाद के उपरांत तेजपाल बाहर चला गया दोपहर 3:00 बजे के लगभग रेखा ने घर में रखा विषैला पदार्थ खा लिया विषैला पदार्थ खाते ही वह तड़पने लगी जिसकी आवाज सुनकर उसकी सास भगवती तुरंत मौके पर पहुंची तो देख रेखा तड़प रही थी।

 

 

badaun news गांव बाले जब तक मदद को आते तब तक रेखा की मौत हो चुकी थी।

परंतु फिर भी गांव वाले और परिजन रेखा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया मामले की जानकारी मृतक रेखा के ग्राम अचलपुर थाना इस्लामनगर में परिजनों को दे दी गई है रेखा का शब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा हुआ है परिजन एवं पुलिस मृतक के परिजनों का इंतजार कर रही है मृतका के आधा दर्जन पुत्र हैं।जो सभी नाबालिक हैं घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ हैl अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *