Badaun News : मंगनी के बाद दहेज लोभियों ने दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल देने से इनकार करने पर रिश्ता तोड़ा,दहेज लोभियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट Badaun News : बदायूं थाना मंगनी के बाद युवती के पिता से दहेज में…

financier ने फाइनेंस वाले टेंपो के खींची फोटो....बाकीदार ने फाइनेंसर के साथ की मारपीट व गाली-गलौज,रिपोर्ट दर्ज

बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट

Badaun News : बदायूं थाना मंगनी के बाद युवती के पिता से दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न देने पर रिश्ता तोड़ने की दी गई धमकी के उपरांत युवती के पिता ने मंगेतर सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध की धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है l

 

 

कस्बा अलापुर निवासी नौशाद पुत्र सज्जाद वार्ड नंबर 10 ने थाना अलापुर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पुत्री निकहा 30 अगस्त 2023 को ग्राम अब्दुल्लागंज निवासी इमरान पुत्र शमसुद्दीन के साथ तय हुआ था मंगनी रस्म के दौरान मंगेतर इमरान को सोने की अंगूठी चेन ₹50000 की नकदी इमरान के पिता शमसुद्दीन को हाथ घड़ी ₹100000 की नगदी इमरान की मां को चांदी की पाजेब तथा दादी को चांदी की चूड़ी भेंट की थी रसमलाई की के उपरांत शादी की तारीख 5 मई तय की गई l Badaun News

 

 

नौशाद ने बताया कि जैसे-जैसे निकाह की तिथि नजदीक आ रही थी वैसे-वैसे मंगेतर इमरान के परिवार वालों की डिमांड बढ़ती जा रही थी प्रार्थी ने इमरान के परिवार वालों की डिमांड पूरी करने का आश्वासन दिया परंतु इमरान के पिता शमसुद्दीन द्वारा पुनः बुलेट क्लासिक मोटरसाइकिल की मांग की जाने लगी जिस पर प्रार्थी ने उपरोक्त मांग पूर्ण करने से इनकार कर दिया जिस पर बौखला ए मंगेतर इमरान उसके पिता शमसुद्दीन आदि परिजन बौखला गए तथा उन्होंने बुलेट क्लासिक मोटरसाइकिल की मांग पूर्ण न करने पर रिश्ता तोड़ने की धमकी दे दी जिस पर मंगेतर युवती के पिता नौशाद ने मंगेतर इमरान पुत्र शमसुद्दीन उसके भाई फरमान पुत्र समसुद्दीन शमसुद्दीन पुत्र लटूरी मंगेतर की मां मुनीषा पत्नी समसुद्दीन निवासी अब्दुल्लागंज के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध की धाराओं में अपराध पंजीकृत कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है l

 

 

Badaun News
OnePlus जल्द ला सकता है ये दमदार फीचर्स वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानिए कीमत

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *