badaun news in hindi वनरक्षक ने खेत स्वामी के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
badaun news in hindi बदायूं।थाना मूसाझाग के अंतर्गत खेत में पशुओं की रोकथाम के लिए खेत स्वामी द्धारा चारों ओर बिछाई गई विधुत लाइन के करंट के संपर्क में आते ही दो नीलगाय पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई जानकारी मिलने पर पहुंचे वनरक्षक बीट प्रभारी ने खेत स्वामी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।तथा मृतक पशुओं को परीक्षण हेतु पशु चिकित्सा केंद्र मूसाझाग भेजा गया हैl
अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर
badaun news in hindi थाना क्षेत्र मूसाझाग के ग्राम चिंजरी के जंगल में स्थित खेत स्वामी रायसिंह पुत्र रामसहाय ने अपने खेत में जंगली पशुओं द्धारा फसल की की जा रही
बर्बादी को रोकने के लिए खेत के चारों ओर बिजली की लाइन लगाकर जंगली पशुओं की आवाजाही रोक दी उपरोक्त खेत के चारों और बिछाई गई बिजली की लाइन में विद्युत प्रभाव 24 घंटे रहता था।की जंगली दो नीलगाय विद्युत लाइन की चपेट में आ गए जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई
जानकारी मिलने पर दातागंज रेंज संजनी बीट प्रभारी वनरक्षक धर्मेंद्र कुमार तत्काल मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे तथा मामले की जब छानबीन की तो पता चला खेत स्वामी राय सिंह ने शासन द्धारा प्रतिबंधित खेत के चारों ओर प्रतिबंधित विधुत तार लगा रखे हैं।जिसमें विधुत प्रभाव 24 घंटे रहता है वनरक्षक ने खेत स्वामी रायसिंह के विरुद्ध थाना मूसाझाग धारा 427,9, 5,तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा एक के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कराया हैl
रिपोर्ट – एस.पी सैनी