अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Badaun News : शौच को जंगल गए युवक की टूटे विद्युत तार से चिपक कर दर्दनाक मौत

On: February 25, 2024 7:18 PM
Follow Us:
---Advertisement---

शौच को जंगल गए युवक की टूटे विद्युत तार से चिपक कर दर्दनाक मौत
मृतक के चाचा ने विद्युत इंजीनियर के विरुद्ध कराई नामज़द रिपोर्ट दर्ज

समर इंडिया के लिए बदायूं से जय किशन की रिपोर्ट

Badaun News : बदायूं थाना बिसौली के परवेज नगर विद्युत सब स्टेशन के जूनियर इंजीनियर की लापरवाही से शौच को जंगल में खेत पर गए युवक की बिजली के टूटे तार से चिपक कर हुई मौत के मामले पर मृतक के चाचा ने जूनियर इंजीनियर के विरुद्ध नाम जद रिपोर्ट दर्ज कराई है इंग्लिश में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है l

 

 

थाना बिसौली क्षेत्र के ग्राम जरारै निवासी रमेश यादव पुत्र साहब सिंह ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की जंगल में खेत के ऊपर से जा रही 440 वोल्ट की विद्युत लाइन का तार टूट गया था जिसकी जानकारी तत्काल विद्युत सब स्टेशन पर व जूनियर इंजीनियर अभिषेक सिंह को दी गई तथा कहा गया कि वह उक्त विद्युत सप्लाई को तत्काल बंद करने परंतु विद्युत सब स्टेशन कर्मचारी व जूनियर इंजीनियर अभिषेक सिंह ने प्रार्थी के अनुरोध को अनु सुना कर दिया जिसके कारण खेत में टूटी हुई विद्युत लाइन में विद्युत प्रभाव होती रही मेरा भतीजा राजेश पुत्र धूम सिंह सुबह जब खेत पर शौच हो गया तो वह विद्युत प्रभावित तार जो जमीन पर पड़ा था चिपक कर उसकी दर्दनाक मौत मौके पर हो गई जब काफी देर तक राजेश घर नहीं पहुंचा तब परिजन उसे देखने जंगल में गए तब उसकी विद्युत लाइन जो टूटी पड़ी हुई थी जिसमें विद्युत प्रभावित हो रही थी उसे चिपका हुआ राजेश पड़ा था उसकी मौत हो चुकी थी l (Badaun News)

 

 

 

 

रमेश यादव ने जूनियर इंजीनियर अभिषेक सिंह की लापरवाही से भतीजा राजेश की हुई दर्दनाक मौत को जिम्मेदार ठहराते हुए धारा 304 ए में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर राजेश के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है मामले की जांच प्रारंभ कर दी है l

Badaun News

 

 

 

 

OnePlus जल्द ला सकता है ये दमदार फीचर्स वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानिए कीमत

 

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment