जंगल में शिकारी कर रहे थे जंगली सूअर का शिकार
मौके पर पहुंचे ग्रामीण तथा वन विभाग कर्मी ,
दो बाइक दो शिकार किए हुए सूअर छोड़कर शिकारी हुए फरार,
अज्ञात शिकारियों के विरुद्ध वनकर्मी ने कराई रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं :- बदायूं जनपद के थाना बिसौली क्षेत्र के पुलिस चौकी दबतोरी के अंतर्गत ग्राम आदमपुर में ग्रामीणों द्वारा अज्ञात शिकारियों द्वारा जंगली सूअरों का शिकार करने की जानकारी पुलिस चौकी को दी गई तो पुलिस चौकी ने मामले की जानकारी सामाजिक बानिकी क्षेत्र कार्यालय को मामले से अवगत कराया जिस पर बनकर्मी ग्रामीणों के साथ आदमपुर के जंगल में पहुंचे तो अज्ञात शिकारी जंगली सूअरों का शिकार कर रहे थे बनकर्मी तथा ग्रामीणों को देखकर अज्ञात शिकारी मौके पर दो बाइक एक हीरो होंडा स्प्लेंडर जिसका नंबर यूपी 24 ए एस 2249 दूसरी बाइक टीवीएस जिसका नंबर यूपी 25cx 3843 तथा दो मृत जंगली सूयरों के शवो को मौके पर छोड़कर फरार हो गए । वन कर्मियों ने मौके पर मिली दोनों बाइक तथा मृतक जंगली सूअरों के शवो को अपने कब्जे में लेकर मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों तथा थाना पुलिस को दी बनकर्मी नाथूलाल ने थाना बिसौली में अपराध संख्या 558 धारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 51 के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट अज्ञात शिकारियों के विरुद्ध दर्ज कर दी तथा पुलिस ने मृतक दोनों सूअरों के शव के परीक्षण के लिए बिसौली राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी के लिए पत्र भेजा है।