Badaun news:-एक दिन पहले बर पक्ष ने कन्या पक्ष से ली लगन बारात के स्वागत की तैयारी रह गई धरी, बरपक्ष लेकर नहीं पहुंचा बरात पीड़ित पिता ने बर पक्ष के लोगों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज

एक दिन पहले बर पक्ष ने कन्या पक्ष से ली लगन बारात के स्वागत की तैयारी रह गई धरी, बरपक्ष लेकर नहीं पहुंचा बरात पीड़ित पिता ने बर पक्ष के …

Read more

एक दिन पहले बर पक्ष ने कन्या पक्ष से ली लगन

बारात के स्वागत की तैयारी रह गई धरी, बरपक्ष लेकर नहीं पहुंचा बरात

पीड़ित पिता ने बर पक्ष के लोगों के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं जनपद के थाना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बादाम नगर निवासी भगवान दास पुत्र श्यामलाल ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी श्रवण कुमार पुत्र राजपाल निवासी बिनावर के साथ तय की थी तथा 8 दिसंबर को उसने श्याम पैलेस में ₹700000 लग्न में नकद तथा अन्य सामान दिया था बरात 9 दिसंबर को आनी थी जिसकी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई तथा स्वागत के लिए बरात का इंतजार किया जा रहा था परंतु जब मोबाइल पर संपर्क किया गया और समय पर बारात नहीं आई तो दामाद सरवन कुमार के परिजनों ने दहेज की मांग पूरी करने को कहा जिस पर उसने असमर्थता प्रकट की तो उपरोक्त लोगों ने बारात लाने से इनकार कर दिया पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दहेज लोभी लोगों द्वारा बारात ना लाने से उसकी समाज में छवि खराब हुई है ऐसे दहेज लोभी लालची लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कराया जाना नितांत आवश्यक है जो समाज के लिए कोढ है पेड़ पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने राजपाल की दामाद अजय राठौर माता बहन तथा दामाद सरवन कुमार के विरुद्ध मामले की अपराध संख्या 454 धारा 352 351 / 2 तथा दहेज प्रतिषेध की धारा 3/4 के अंतर्गत नामजडद रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *