fbpx

Badaun news ,वृद्धा ने शराबियों को शराब पीने से रोका तो शराबियों ने वृद्ध के साथ मारपीट कर किया घायल, वृद्ध के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध किया मामला दर्ज

घर के सामने शाम ढलते ही छलक रहे थे जाम
वृद्ध ने ऐसा न करने का शराबियों को दिया पैगाम
शराबियों ने वृद्ध के साथ मारपीट कर किया घायल, वृद्ध के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध किया मामला दर्ज

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं जनपद के थाना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटौली निवासी 77 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक डालचंद पुत्र हिम्मत राम ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र पर बताया कि उसके घर के सामने प्रत्येक दिन जगदीश पुत्र मुंशी शराबियों के साथ जाम छलकाता है जिसका उसने कई बार विरोध किया बीती शाम उपरोक्त जगदीश साथियों के साथ जाम छलका रहा था तो उसने ऐसा न करने को कहा तो उपरोक्त जगदीश ने उसके साथ मना रहे लोगों के साथ थी डंडों से मारपीट के रूप से घायल कर दिया पीड़ित ने पुलिस कि वह यहां अकेला रहता है उसके पुत्र घर से बाहर रहते हैं पीड़ित वृद्ध रिटायर के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 447 धारा 118/1, 115,/2, 333, 352 मैं नामजद रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज भेजा है तथा मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैl

Leave a Comment