fbpx

Badaun news :- वृद्ध की कोई भी अधिकारी शिकायत सुनने को नहीं था तैयार मुख्यमंत्री जन शिकायत प्रकोष्ठ में वृद्ध ने लगाई गुहार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने किया मामला दर्ज ,राजस्व टीम हुई सक्रिय

वृद्ध की कोई भी अधिकारी शिकायत सुनने को नहीं था तैयार

मुख्यमंत्री जन शिकायत प्रकोष्ठ में वृद्ध ने लगाई गुहार

आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने किया मामला दर्ज ,राजस्व टीम हुई सक्रिय

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं जनपद के थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम कटगांव निवासी 80 वर्षीय वृद्ध बनवारी लाल पुत्र परशुराम ने मुख्यमंत्री जन शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत करते हुए अवगत कराया कि प्रार्थी के खेत संख्या 439 पर दबंग भूमिया सोबरन हरपाल पुत्रगण लटूरी ऋषिपाल पुत्र सोवरन ,मुनेंद्र पुत्र सोवरन निवासी कटगांव ने जबरन कब्जा कर लिया है जबकि प्रार्थी कई न्यायालय से मुकदमा जीत चुका है मुकदमा जीतने के बाद राजस्व अधिकारी भी उसकी फरियाद नहीं सुन रहे पुलिस भी उसे अनसुना कर रही है प्रार्थी इससे पूर्व अपराध संख्या 69 वर्ष 1918 में आरोपियों के विरुद्ध मारपीट बलवे की रिपोर्ट दर्ज कर चुका है परंतु राजनीतिक संरक्षण के चलते अपराधियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करने से कतराती रहती है जिसके कारण दबंग भू माफिया के हौसले बुलंद हो चुके हैं प्रार्थी राजस्व कार्यालय तथा पुलिस के अधिकारियों के बार-बार चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गया है उसकी कोई भी सुनने को तैयार नहीं है सिर्फ आपके यहां से ही न्याय मिल सकता है वृद्ध बनवारी लाल के प्रार्थना पत्र पर मुख्यमंत्री जन प्रकोष्ठ लखनऊ के आदेश पर थाना वजीरगंज पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 481 धारा 329/2 के अंतर्गत नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है!

Leave a Comment