Badaun news:-कुटुंब न्यायालय में तारीख पेशी करने गए जीजा को साले और पत्नी ने कार से उतारकर दिनदहाड़े लात घूसो से जमकर की पिटाई

कुटुंब न्यायालय में तारीख पेशी करने गए जीजा को साले और पत्नी ने कार से उतारकर दिनदहाड़े लात घूसो से जमकर की पिटाई जीजा ने…

कुटुंब न्यायालय में तारीख पेशी करने गए जीजा को साले और पत्नी ने कार से उतारकर दिनदहाड़े लात घूसो से जमकर की पिटाई

जीजा ने साले, पत्नी तथा अन्य दो लोगों के विरुद्ध मामले की गंभीर धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं:- बरेली के मोहल्ला मलूकपुर निवासी अमन साहू पुत्र अजय साहू ने थाना सिविल लाइंस पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह कुटुंब न्यायालय बदायूं में अपनी तारीख करने आया था जहां उसकी पत्नी आश्रिता साहू साला मयंक तथा दो अन्य लोग न्यायालय से निकलते ही गाली गलौज करने लगे मैं रिक्शा पड़कर भामाशाह चौक पहुंचा जहां से ईको कार में बैठकर बरेली अपने घर वापस जाने लगा कार में पीछे मुड़कर मैंने देखा तो मेरी पत्नी आश्रिता भाई मयंक कार में बैठे हुए थे मोबाइल पर बात कर रहे थे जैसे ही ईको कार बीआरबी कॉलेज के पास पहुंची तो उन्होंने चालक से जबरन कार रुकवाली तथा मुझे जबरदस्ती पकड़ कर कार से नीचे उतार लिया तथा कार चालक से कार ले जाने को कहा तथा उपरोक्त लोगों ने मारपीट करना प्रारंभ करती तथा कहा कि तुझे इस लायक नहीं छोड़ेंगे की अगली बार मुकदमे पर तारीख करने आ सका।

चीख पुकार सुनकर बहुत से लोग मौके पर पहुंच गए तो हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए पीड़ित अमन साहू की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 612 धारा 125/2, 301/2, 118/1 आश्रिता साहू साले मयंक साहू सहित चार लोगों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने घायल अमन साहू को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *