Badaun news :- राज्य कर अधिकारी सचल दल इकाई ने करापवंचना करके दौड़ रही दो बसों को हिरासत में लेकर किया चालान दोनों बसों को कार्यालय के बाहर खड़ा किया, दोनों बस चालक बसों को लेकर हुए रफू चक्कर राज्य कर अधिकारी ने दोनों बस चालकों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज

राज्य कर अधिकारी सचल दल इकाई ने करापवंचना करके दौड़ रही दो बसों को हिरासत में लेकर किया चालान दोनों बसों को कार्यालय के बाहर खड़ा किया, दोनों बस चालक …

Read more

राज्य कर अधिकारी सचल दल इकाई ने करापवंचना करके दौड़ रही दो बसों को हिरासत में लेकर किया चालान

दोनों बसों को कार्यालय के बाहर खड़ा किया, दोनों बस चालक बसों को लेकर हुए रफू चक्कर

राज्य कर अधिकारी ने दोनों बस चालकों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं :- राज्य कर अधिकारी सचल दल इकाई पंकज कांत मिश्रा ने थाना सिविल लाइंस पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह हाईवे मार्ग पर खड़े होकर करापवंचन चोरी करके भाग रहे वाहनों की जांच कर रहे थे की इसी बीच उन्हें दो बस यू पी 15 सी टी 7354 तथा यू पी 15 सी टी 7356 बसों को रोक कर जब उनकी जांच की तो पाया बसों में लाखों रुपए कर चोरी करके ले जा रहे रेडीमेड कपड़े, कपड़ा , कुकर अन्य सामान को पकड़ लिया बस चालकों से जब उपरोक्त सामान के अभिलेख मांगे गए तो वह नहीं दिखा सके जिस पर राज्य कर्मचारियों ने डिटेंशन संख्या 37709 तथा 877214 15 नवंबर को उनका चालान कर दिया तथा दोनों बसों को सहायक आयुक्त राज्य कर सचल दल इकाई कार्यालय परिषर मैं लाकर खड़ा कर दिया तथा दोनों बसों के चालक नजर अली पुत्र आशकाअली निवासी अठसैनी गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ तथा दूसरे चालक नाजिम पुत्र कामरूबख्श ग्राम ललियांना थाना किठौर जनपद मेरठ से बस के अभिलेख अपनी सुपुर्दगी में ले लिए। तत्पश्चात एक व्यक्ति जिसका नाम अब्बास था उसने बताया कि वह बस कंपनी का मैनेजर है तथा उसने जुर्म भरने के लिए कार्यालय में विचार विमर्श किया इसके बाद वह चला गया।

राज्य कर अधिकारी पंकज कांत मिश्रा ने बताया की सोलह नवंबर को जब कार्यालय परिसर में वाहनों की गिनती की गई तो दोनों डिटेंशन बस चालक बसों को चोरी करके ले गए राज्य कर अधिकारी के प्रार्थना पत्र पर थाना सिविल लाइंस पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *