Badaun news :-मृदु व्यवहार अच्छी सोच उच्च कार्यशैली का व्यक्तित्व ही मनुष्य को उच्च शिखर पर ले जाता है  वरिष्ठ अधिवक्ता :-  रोशन यासीन

मृदु व्यवहार अच्छी सोच उच्च कार्यशैली का व्यक्तित्व ही मनुष्य को उच्च शिखर पर ले जाता है वरिष्ठ अधिवक्ता रोशन यासीन (बदायूं से समर इंडिया…

मृदु व्यवहार अच्छी सोच उच्च कार्यशैली का व्यक्तित्व ही मनुष्य को उच्च शिखर पर ले जाता है

वरिष्ठ अधिवक्ता

रोशन यासीन

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं : मृदु व्यवहार अच्छी सोच उच्च कार्यशैली का व्यवहार ही मनुष्य को उच्च शिखर पर ले जाने की शक्ति प्रदान करता है उक्त विचार वरिष्ठ अधिवक्ता रोशन यासीन उसको गुड्डू ने बार एसोसिएशन हाल में जिला बार एसोसिएशन द्वारा जिला जज पंकज कुमार अग्रवाल के विदाई समारोह में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहे।

वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा की जिला जज पंकज कुमार अग्रवाल ने अपनी-अपने मृद व्यवहार उच्च कार्य शैली अच्छे व्यक्तित्व के कारण अधिवक्ताओं के मान सम्मान का पूर्ण ख्याल रखा तथा साथ ही साथ उन्होंने कार्यों में भी अपनी पारदर्शिका बनाए रखी उन्होंने कहा जिला जज ने अपने कार्यकाल में अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए जो सोच रखी थी वैसी ही सोच न्यायिक अधिकारियों में कम ही मिलती है वरिष्ठ अधिवक्ता ने जिला अध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल के कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा तथा बार और बेंच के संबंधों को और मजबूती प्रदान करने के लिए जिला जज के कार्यों को सराहनीय बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल को बदायूं जनपद की बार एसोसिएशन उसको हमेशा याद रखेगी।

इस मौके पर जिला जज पंकज कुमार अग्रवाल ने भी बार द्वारा बेंच को दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि बदायूं जनपद की बार की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है उन्होंने कहा बदायूं जिला बार एसोसिएशन के बारे में उन्होंने जनपद बदायूं जिला जज पद पर कार्यभार संभालने से पूर्व जो फीडबैक मिला था वह फीडबैक सत्य निकला जो वाकई में सराहनीय है उसकी में तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। उन्होंने कहा बार और बेंच एक सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों एक दूसरे के बगैर अधूरे हैं अगर बार और बेंच एक दूसरे को सहयोग करते रहें तो न्याय कार्यों की गति हमेशा बढ़ती रहेगी और लोगों को कम समय में न्याय मिलता रहेगा।

इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष योगेंद्र पाल सचिव संदीप मिश्रा सहित भारी तादाद में एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *