*सरे रहा प्राइवेट टेंपो स्टैंड पर वाहन का इंतजार कर रही युवती को जबरन बाइक पर बैठकर हुआ रफू चक्कर *
#पिता ने चार सगे भाइयों एवं माता के विरुद्ध साजिस के तहत दिनदहाड़े पुत्री को बाइक से अगवा कर ले जाने की कराई नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज#
:पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की प्रारंभ:
बदायूं: बदायूं जनपद के थाना बिल्सी क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीरियड्स पिता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया उसकी 22 वर्षीय पुत्री 12:00 बजे के लगभग बिल्सी के मुख्य बाजार टेंपो प्राइवेट बस स्टैंड पर बैठी हुई टेंपो का इंतजार कर रही थी इसी बीच बाइक पर पहुंच जोगेंद्र पाल पुत्र रक्षपाल सिंह निवासी ग्राम उसकी पुत्री को जबरन बाइक पर बैठा कर कहीं अज्ञात जगह पर ले गया प्रार्थना पत्र में पीड़ित पिता ने बताया कि मेरी पुत्री को जोगेंद्र पाल के सगे भाई सतीश पाल राजेश श्याम पाल के अलावा उसकी पत्नी अनारकली ने एक साजिश के तहत एक राय होकर उसकी पुत्री का अपहरण कराया है उन्हें आशंका है कि उपरोक्त लोग शातिर किस्म के अपराधी हैं तथा उसकी पुत्री की वह हत्या कर सकते हैं।
पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर थाना बिल्सी पुलिस अपराध संख्या 13 धारा 87 तथा 352 के अंतर्गत मामले की पांच आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

